Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर NIA ने 10 लाख रुपये का इनाम किया घोषित, 2022 के मामलों में चार्जशीट भी दाखिल की

लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर NIA ने 10 लाख रुपये का इनाम किया घोषित, 2022 के मामलों में चार्जशीट भी दाखिल की

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने अनमोल के खिलाफ साल 2022 में दर्ज दो एनआईए मामलों में भी आरोप पत्र दायर किया है। बता दें कि एनआईए (NIA) ने ये कार्रवाई तब की है, जब हाल ही में मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP leader Baba Siddiqui) की हत्या करने वाला शूटर अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi)  के संपर्क में थे।

पढ़ें :- अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर बड़ा अटैक, बोले-आज दुनिया में दिल्ली को जाना जाता है Gangster Capital के नाम से

कौन है अनमोल बिश्नोई?

गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi)  उर्फ भानू अमेरिका में रहता है। वह वहीं से लॉरेंस के इशारे अपराध को अंजाम देता है। पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल आरोपी है। बीते साल भी उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था। इनमें यह भी कहा गया है कि अनमोल अपने ठिकाने बदलता रहता है। उस पर करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं, वह जोधपुर की जेल में सजा भी काट चुका है। 2021 में सात अक्तूबर को उसे रिहा किया गया था।

 बाबा सिद्दीकी की हत्या करने से पहले शूटर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे : मुंबई पुलिस

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार वाली एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी (NCP leader Baba Siddiqui)  को 12 अक्तूबर को देर रात गोली मार कर हत्या करने के मामले में भी अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi)  के तार जुड़ रहे हैं। हाल ही में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को लेकर एक और नया दावा किया था। मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या करने से पहले शूटर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi)  के भाई अनमोल बिश्नोई(Anmol Bishnoi)  के संपर्क में थे। इतना ही नहीं इन तीन आरोपियों ने अनमोल से स्नैपचेट के जरिए बात की थी।

पढ़ें :- Breaking : बेंगलुरु आतंकी मामले में वॉन्टेड लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी सलमान गिरफ्तार, रवांडा ने किया प्रत्यर्पित

बिश्नोई गैंग संचालित करने में अनमोल बिश्नोई का है अहम रोल

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi)  के गैंग को संचालित करने में उसके भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi)  का अहम रोल है। कहा जाता है कि अवैध रूप से भारत से भागने के बाद अनमोल विदेश में रहकर जबरन वसूली, हवाला जैसे काम को अंजाम देता है। इसके साथ ही गैंग के लोगों के लिए पैसे और खर्च का भी इंतजाम भी उसके ही जिम्मे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस के भाई अनमोल और सचिन गैंग के रोजाना के कामों को देखते हैं, वहीं गोल्डी बराड़ वैश्विक स्तर पर आपराधिक सिंडीकेट चलाता है।

Advertisement