Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Night curfew: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा

Night curfew: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Night curfew: देश में कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। कोरोना के साथ ही इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। इसको लेकर अभी से सतर्कता शुरू हो गयी है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj Singh Chouhan Govt.) ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।

पढ़ें :- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, अक्षय बम ने वापस लिया नामांकन, कैलाश विजयवर्गीय के साथ कार में आए नजर

रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक ये कर्फ्यू जारी रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि, अगर जरूरत पड़ी तो और भी फैसले लिए जाएंगे। यह ध्यान रखें कि स्कूल में बच्चों की 50 फीसदी उपस्थिति ही रहे। इसके साथ ही उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि कई महीनों बाद मध्य प्रदेश में कोविड के तीस नए प्रकरण आए हैं।

पढ़ें :- मध्य प्रदेश विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई : पीएम मोदी

महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने को लेकर सीएम ने चिंता जताई है और कहा है कि पूर्व के अनुभव से यह आशंका है कि मध्य प्रदेश में भी कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ सकते हैं। बता दें कि, देश में कोरोना संक्रमण के साथ ही ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है।

पढ़ें :- महाकाल की भस्म आरती के लिए कर सकेंगे तीन महिने पहले से बुकिंग, हुए ये बदलाव

इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को चेताया था। वहीं, क्रिसमस और नए साल को लेकर भी सख्ती शुरू हो गयी है। कई राज्यों ने क्रिसमस और नए साल पर जश्न मनाने पर रोक लगा दी है।

Advertisement