Nissan Magnite SUV Discount offers : अगर आपकी सपनी की कार निसान मैग्नाइट एसयूवी है तो ज्ल्दी कीजीए, कंपनी इस गाड़ी पर छूट का ऑफर् कर रही है। यही सही मौका है जब आप आप अपने सपनों की कार को अपने घर ला सकते है। इस गाड़ी को अगस्त में खरीदने पर 82 हजार रुपये से ज्यादा के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इनमें कैश डिस्काउंट से लेकर बोनस तक शामिल हैं। हालांकि कंपनी यह ऑफर सिर्फ दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान सहित उत्तर भारत के लिए है। अन्य राज्यों के लिए ऑफर में कुछ बदलाव किए गए हैं।
पढ़ें :- China Rare Earth Exports : चीन ने रेयर अर्थ एक्सपोर्ट पर लगी पाबंदियों में दी ढील , उठाया बड़ा कदम
इस महीने नॉन टर्बो मैनुअल XE वेरिएंट पर 7 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 6.99% पर फाइनेंस का ऑफर मिल रहा है। इन ऑफर्स के साथ आप इस वेरिएंट पर कुल 32,600 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
फाइनेंस की सुविधा
XE वेरिएंट के अलावा सभी मैनुअल वेरिएंट्स पर आप 82,600 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 22,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 35,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 6.99% पर फाइनेंस की सुविधा शामिल है।