पटना। बिहार के मुख्यमंत्री पद के रूप में नीतीश कुमार 9वीं बार शपथ लेंगे। नीतीश कुमार अब इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका देते हुए एनडीए में शामिल हो गए हैं। नीतीश कुमार के इस कदम से बिहार की राजनीति का पारा बढ़ा हुआ है। वहीं, आरजेडी नेताओं की तरफ से लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साधा जा रहा है। इन सबके बीच चिराग पासवान का बड़ा बयान आया है।
पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR
मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा, मैं एनडीए सहयोगी के रूप में आज शपथ समारोह में शामिल होऊंगा। यह एक खुशी की बात है कि एनडीए बिहार में सत्ता में आ रही है। हमारा भी ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट‘ का विजन है। मैंने पहले भी कहा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ मेरे नीतिगत मतभेद रहे हैं और अब भी हैं, वो मतभेद…. अगर उनकी नीतियों के मुताबिक काम चलता रहा तो आने वाले समय में भी शायद मतभेद जारी रहेंगे। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि उनकी नीतियों से बिहार में विकास नहीं हो पाया है।
नीतीश की नई सरकार में ये विधायक बनेंगे मंत्री
नीतीश कुमार के साथ 2 उपमुख्यमंत्री और 6 कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे। जो विधायक आज मंत्री पद की शपथ लेंगे उनमें सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, डॉ. प्रेम कुमार, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव , श्रवण कुमार और हम के संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित सिंह का नाम शामिल है।
नीतीश की नई सरकार को 128 विधायकों का समर्थन
नीतीश कुमार ने बिहार में नई सरकार बनाने के लिए गवर्नर को जो समर्थन की चिट्ठी सौंपी है, उसमें 128 विधायकों का समर्थन है। आपको बता दें कि बिहार में सरकार बनाने के लिए सिर्फ 122 विधायकों की आवश्यक्ता होती है। बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं।
पढ़ें :- आप-दा का लूट का मॉडल पूरी तरह से है सामने, बस कुछ ही हफ्तों में जनता वोट देकर इन्हें सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा : जेपी नड्डा