11 JDU leaders, including former minister and MLA, expelled: बिहार में चुनाव से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार की पार्टी ने अपने 11 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिनमें पूर्व मंत्री और विधायक शामिल हैं। विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों और “पार्टी की विचारधारा का उल्लंघन” करने के आरोप में यह बड़ी कार्रवाई की गयी है। जेडीयू ने शनिवार शाम इसको लेकर एक बयान भी जारी किया है।
पढ़ें :- नीतीश के लिए 'भारत रत्न' मांगना केसी त्यागी को पड़ा भारी! जेडीयू बोली- हमारा उनसे अब कोई रिश्ता नहीं
जेडीयू ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पूर्व मंत्री समेत 11 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किए जाने को लेकर एक पत्र जारी किया है। जिसमें लिखा है- “निदेशानुसार, बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 में पार्टी की विचारधारा, पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं संगठनात्मक आचरण के विरूद्ध कार्य करने में संलिप्त रहने के कारण आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए पार्टी से निष्कासित किया जाता है।”
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी विरोधी आचरण व गतिविधियों में संलिप्तता के कारण निम्न सदस्यों को निलंबित करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। pic.twitter.com/cWB3518lLr— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 25, 2025
पढ़ें :- हिजाब विवाद: नीतीश कुमार पर आगबबूला हुए जावेद अख्तर, बोले- बिना शर्त उस महिला से मांगे माफी
जेडीयू ने इन नेताओं को किया निष्कासित
1- शैलेश कुमार, पूर्व मंत्री, जमालपुर, मुंगेर।
2- संजय प्रसाद, पूर्व स०वि०प०, चकाई, जमुई।
3- श्याम बहादुर सिंह, पूर्व स०वि०स०, बडहरिया, सीवान।
4- रणविजय सिंह, पूर्व स०वि०प०, बड़हरा, भोजपुर।
पढ़ें :- CM नीतीश ने जिस डॉक्टर का खींचा हिजाब, उसने छोड़ा बिहार; बोलीं- अब नौकरी जॉइन नहीं करूंगी मुझे तकलीफ हुई
5- सुदर्शन कुमार, पूर्व स०वि०स०, बरबीधा, शेखपुरा।
6- अमर कुमार सिंह, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय।
7- डॉ. आसमा परवीन, महुआ, वैशाली।
8- लब कुमार, नवीनगर, औरंगाबाद।
9- आशा सुमन, कदवा, कटिहार।
10- दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण।
पढ़ें :- Video : अपर्णा बोलीं- महिला की गरिमा, धर्म या जाति पर टिप्पणी निंदनीय, नीतीश का कृत्य और संजय निषाद का बयान अमर्यादित, मांफी मांगें
11- विवेक शुक्ला, जिरादेई, सीवान।