Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Fuel Rules: यूपी में ‘NO Helmet No Fuel’ अभियान जारी , 30 सितंबर तक पंप पर जाने पर ही कट जाएगा चालान

Fuel Rules: यूपी में ‘NO Helmet No Fuel’ अभियान जारी , 30 सितंबर तक पंप पर जाने पर ही कट जाएगा चालान

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नो हेलमट नो फ्युल अभियान लगातार जारी है। ऐसे में आवास विकास परिषद मुख्यालय के करीब इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर 11.15 बजे सदर का एक युवक स्कूटी से बिना हेलमेट के पहुंचा। उसके   वाहन का चालान करके बिना पेट्रोल दिए वापस लौटा दिया गया।कुछ ही मिनट में कैंट का एक युवक  स्कूटी से पहुंचा हेलमेट नहीं लगा इतना सुनते ही डिग्गी से हेलमेट निकाला।  वहीं तेलीबाग में तीन लोगों का चालान हुआ क्योंकि उन लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

इस अभियान के जरिये ऐसे कई दृश्य देखने को मिल रहें हैं। इस अभियान ने  वाहन चालकों व परिवहन अधिकारियों दोनों को शर्मसार किया। लोग अपने जीवन से इतना बेफिक्र हैं कि हेलमेट नहीं लगा रहे, जबकि उन्हें पता है कि सड़क हादसे में उनके सिर में लगी गंभीर चोट से मौत भी हो सकती है।बता दें कि  परिवहन अधिकारी नियमित निरीक्षण नहीं करते इसीलिए अभियान का भी खौफ लोगों में नहीं है। यदि चौराहों व सड़कों पर नियमित निगरानी होती रहे तो सिर पर हेलमेट दिखने लगेगा, क्योंकि बिना हेलमेट में 1000 रुपये का चालान होता है।

सदर के हफीज अहमद ने सिर पर लगी गोल टोपी को दिखाकर कहा, यही उनका हेलमेट है।  वहीं कुछ लोगों ने बताया कि उन्हे पता  नहीं था अभियान के बारे में इसीलिए वो हेलमेट लगाकर नहीं आए।जानकारी के लिए बता दें कि जिला पूर्ति विभाग ने 21 पेट्रोल पंपों पर अभियान चलाया। सुबह 1090 चौराहे के पास उप परिवहन आयुक्त राधेश्याम, आरटीओ प्रवर्तन प्रभात कुमार पांडेय, एआरटीओ प्रवर्तन राजीव कुमार बंसल व जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने अभियान शुरू किया। यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा।

बिना हेलमेट ये सड़क हादसे

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
Advertisement