North Korea Ballistic Missile : अमेरिका में जारी चुनावों के बीच उत्तर कोरिया ने एक के बाद एक कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर सनसनी मचा दी है। खबरों के अनुसार, साउथ कोरिया की सेना ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किम जोंग उन के देश ने मंगलवार को पूर्वी समुद्र की ओर कम दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। कितनी मिसाइलें दागी गई इस बात की जानाकारी नहीं दी गई।
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
प्योंगयोंग ने अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव (US Presidential Elections) से कुछ घंटे पहले अपनी अस्त्र प्रणाली(weapon system) का प्रदर्शन किया है। दक्षिण कोरिया की सेना ने तत्काल यह नहीं बताया कि उत्तर कोरिया ने कितनी मिसाइल दागीं। खबरों के अनुसार, जापान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि माना जाता है कि मिसाइलें पहले ही समुद्र में गिर चुकी हैं और अभी तक इनसे किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही किम जोंग उन की निगरानी में उत्तर कोरिया ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल(Intercontinental Ballistic Missile) या ICBM का परीक्षण किया था।
इसके जवाब में, अमेरिका ने रविवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरिया और जापान के साथ एक त्रिपक्षीय अभ्यास में लंबी दूरी के बी-1बी बमवर्षक का इस्तेमाल किया था।