Northern California Earthquake : अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया प्रांत में गुरुवार सुबह 7.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के इस झटके से धरती कांप गई। भूकंप के बाद अमेरिका के पश्चिमी तट के निकट के इलाकों में रहने वाले 53 लाख लोगों के लिए हल्की सुनामी की चेतावनी जारी की गई। प्रशासन की तरफ से से लोगों को अब भी समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की गई है।
पढ़ें :- VIDEO: ऐतिहासिक शहर में हुआ बड़ा हादसा, दो बहुमंजिला ईमारते गिरी, 19 की मौत 16 घायल, मरने वालों में बच्चे भी शामिल
भूकंप इतना तेज था कि लोगों के घरों में रखे फर्नीचर हिलने लगे और आलमारियों में रखे सामान नीचे गिरने लगे। भूकंप के डरावने क्षणों को कैद करने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहे हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह 10:44 बजे फर्नडेल के पश्चिम में महसूस किए गए।
भूकंप विज्ञानी लूसी जोन्स ने सोशल मीडिया मंच ‘ब्लूस्काई’ पर कहा कि कैलिफोर्निया का उत्तर-पश्चिमी भाग राज्य में भूकंप के लिहाज से सबसे संवेदनशील हिस्सा है क्योंकि यह वो जगह है जहां तीन टेक्टोनिक प्लेट मिलती हैं।