Robert Vadra on Delhi election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में दिख रहे हैं। यानी बीते 10 साल से दिल्ली की सत्ता पर कब्जी आम आदमी पार्टी की विदाई होने जा रही है। वहीं, चुनाव के नतीजों के बीच विपक्षी इंडिया गठबंधन की एकता पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
पढ़ें :- यूपी में दो पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, 23 जनवरी से इन जिलों में बारिश का ओलावृष्टि अलर्ट
दरअसल, दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार की वजह कांग्रेस मानी जा रही है, क्योंकि कई सीटों पर भाजपा और आप के बीच हार-जीत का अंतर काफी कम है। जबकि कुछ वोट कांग्रेस की ओर ट्रांसफर हुए हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो कांग्रेस की ओर ट्रांसफर हुए वोट अगर आप को मिलते तो नतीजे अलग हो सकते हैं। वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी इंडिया गठबंधन में मतभेद की ओर इशारा किया है।
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘आपको वोट प्रतिशत देखना होगा। कई स्थानों पर कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही है। ग्राउंड पर एक बड़ा बदलाव आया है। आम आदमी पार्टी हारी है क्योंकि वोटर कांग्रेस की तरफ मुड़े हैं। वोट प्रतिशत अब कांग्रेस के पक्ष में है।’ उन्होंने कहा, ‘इंडिया (INDIA) गठबंधन को अपनी मतभेदों को अलग रखकर एकजुट रहना चाहिए ताकि बीजेपी को चुनौती दी जा सके।’
इससे पहले रुझानों पर प्रतिक्रिया करते हुए जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक छोटा वीडियो – जीआईएफ भी दिया है जिसमें एक ऋषि को दर्शाया गया है जो कह रहे हैं, ‘जी भर कर लड़ो। समाप्त कर दो एक दूसरे को।’ वीडियाे में ध्वनि नहीं है बल्कि लिप्यांतरण किया गया है। इस वीडियो का संबंध कहीं न कहीं इंडिया गठबंधन और दिल्ली चुनाव से था।
चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, ‘सभी बैठकों से यह स्पष्ट था कि लोग बदलाव चाहते थे। उन्होंने बदलाव के लिए वोट दिया। जो लोग जीते हैं, उन्हें मेरी बधाई। हममें से बाकी लोगों के लिए इसका मतलब बस इतना है कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, ज़मीन पर रहना होगा और लोगों के मुद्दों के प्रति उत्तरदायी होना होगा।’
पढ़ें :- शंकराचार्य की पदवी व अधिकारियों के नोटिस पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रखा अपना पक्ष, बोले- लेंगे लीगल एक्शन
कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, “दिल्ली के गुनहगारों को दिल्ली माफ नहीं करेगी। मुझे नहीं पता कि कौन फायदे में है और कौन नुकसान में है; जिन्होंने दिल्ली को नुकसान पहुंचाया – यह उनका नुकसान है।”