Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Health Tips: सिर्फ थकान नहीं, इन जरूरी विटामिन-म‍िनरल की कमी से भी पैरों में होता है दर्द; डाइट पर जरूर दें ध्‍यान

Health Tips: सिर्फ थकान नहीं, इन जरूरी विटामिन-म‍िनरल की कमी से भी पैरों में होता है दर्द; डाइट पर जरूर दें ध्‍यान

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

आज कल इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कोई  अपना  ध्यान नहीं रख पाता है ऐसे में लोगों  की सेहत ठीक नहीं रहती हैं। मोस्टली  पैर दर्द की प्रॉबलम से परेशान रहते हैं । इसे लोग साधारण समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की पैरों में दर्द होने का असली कारण क्या है आपको बता दें क‍ि जब शरीर को सही मात्रा में विटामिन्स नहीं मिलते, तो मांसपेशियों और नसों पर बुरा असर पड़ता है। इसके कारण दर्द, झुनझुनी, कमजोरी या सुन्नपन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। ये आमतौर पर वि‍टाम‍िन डी, व‍िटाम‍िन बी 12 और आयरन की कमी के कारण होता है।

पढ़ें :- Health Tips : कच्चा चावल खाने की आदत हो सकती है ये बीमारी ,यहाँ जाने डिटेल्स

विटामिन डी की कमी

विटामिन डी हड्डियों और हमारे मसल्‍स की सेहत के लिए बहुत जरूरी हाेता है। जब आपके शरीर में इसकी कमी हो जाती है तो हड्डियों में दर्द, अकड़न और मसल्‍स में कमजोरी महसूस होने लगती है।

कैसे पूरी करें विटामिन डी की कमी?

विटामिन बी-12 की कमी

पढ़ें :- Aravalli Hills Row : अरावली केस में सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले पर लगाई रोक, खनन पर सरकार से मांगी स्पष्ट जानकारी

विटामिन बी 12 नसों की सेहत बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी माना जाता है। इसकी कमी से नसों को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे पैरों में सुन्नपन, झुनझुनी, कमजोरी या दर्द जैसी समस्या होती है। इसकी कमी पूरी करने के ल‍िए नॉनवेज खाना शुरू कर दें। मछली और अंडे को डाइट का ह‍िस्‍सा जरूर बनाएं। दूध, दही और पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट भी अच्छे व‍िकल्‍प हैं। इसके अलावा कुछ दालों और अनाज में भी विटामिन बी 12 पाया जाता है।

मैग्नीशियम की कमी

शरीर में एनर्जी काे बनाए रखने के ल‍िए मैग्नीशियम की जरूरत पड़ती है। अगर शरीर में इसकी कमी हो जाए तो आपके शरीर के कई अंगों में दर्द हो सकता है। पैर दर्द भी उन्‍हीं में से एक है। अगर आप मैग्नीशियम की कमी को पूरा करना चाहते हैं तो बीन्‍स, साबुत अनाज, नट्स को खाना शुरू कर दें।

पैरों में दर्द की और भी हैं वजहें

सिर्फ विटामिन्स की कमी ही नहीं, बल्कि कुछ और कारण भी हैं जो पैरों में दर्द का कारण बन सकते हैं। जैसे हमारे शरीर में मैग्नीशियम और कैल्शियम की कमी होना। इसके अलावा गठिया, नसों पर दबाव, डायबिटीज से नसों को नुकसान होने से भी पैरों में दर्द हो सकता है।

पढ़ें :- Health Tips : महंगी व्हिस्की हो या देसी दारू, रोज का 'एक पेग' भी कैंसर को दे सकता है निमंत्रण , 50% तक बढ़ जाता है Oral Cancer का खतरा

 

 

Advertisement