Benefits of applying potato peel on skin: कई लोग आलू का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए करते है। पर आलू को छिलकर इसके छिलके फेंक देते है। लेकिन क्या आप जानते है आलू के साथ साथ इसके छिलके भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते है।
पढ़ें :- Messi G.O.A.T. India Tour: मेसी ने कोलकाता में अपनी 70 फुट ऊंची मूर्ति का किया उद्घाटन, अभिनेता शाहरुख खान भी रहे मौजूद
पिंपल्स और एक्ने से परेशान हैं तो आलू के छिलकों का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। आलू के छिलकों में मौजूद गुण पिंपल्स और एक्ने की समस्या से छुटकारा दिलाकर चेहरे पर चमक लाते है। अगर झाइयों से परेशान है तो चेहरे पर आलू के छिलके लगाने से पिंग्मेंटेशन या छाइयां कम होती है।
आलू के छिलकों का इस्तेमाल स्किन पर करने से चेहरे की झुर्ऱियों और फाइन लाइंस कम हो सकती है। साथ ही स्किन फ्रेश नजर आती है। इतना ही नहीं अगर चेहरे के दाग धब्बों से परेशान हैं तो आलू का छिलका लगाने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। आलू का छिलका लगाने से डेड स्किन कम होती है और स्किन हेल्दी नजर आती है।
कुछ लोगो को चेहरे पर सूजन, जलन या रेडनेस को कम करने के लिए आलू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते है। इससे स्किन में जलन, सनबर्न में आराम मिल सकता है। अगर आप नियमित रूप से आलू के छिलकों को अपनी स्किन पर रगड़ते हैं, तो इससे स्किन की रंगत में सुधार होता है और चेहरे पर प्राकृतिक रूप से निखार आता है।