अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) में सूरत (Surat) के पास अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस (Ahmedabad-Mumbai Double Decker Express) के दो डिब्बे चलती ट्रेन से अलग हो गए। यह घटना गुरुवार की सुबह 8.50 बजे घटी। ट्रेन (संख्या 12932) जब सायन और सूरत रेलवे स्टेशन (Surat Railway Station) के बीच गोथंगम यार्ड (Gothangam Yard) पहुंची तब दो डिब्बे अलग हो गए। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। बाद में डिब्बे को फिर से ट्रेन के साथ जोड़ दिया गया।
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात
Video-अब गुजरात में अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस के दो डिब्बे ट्रेन से हुए अलग, हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं
Ahmedabad-Mumbai Double Decker Express #गुजरात #सूरत #Video #VideoViral pic.twitter.com/XYgUsiW6TK— santosh singh (@SantoshGaharwar) August 15, 2024