Rumor of marriage of Neeraj Chopra and Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की ओर से स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) का शानदार प्रदर्शन रहा। एकतरफ जहां नीरज ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि दूसरी तरफ मनु भाकर ने 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। वहीं, ओलंपिक गेम्स के समापन के बाद इन दोनों स्टार एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि नीरज चोपड़ा और मनु भाकर शादी करने वाले हैं। वहीं, अब मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर की इस पर प्रतिक्रिया सामने आयी है।
पढ़ें :- Global Javelin Throw Event in India: भारत में AFI ग्लोबल जेवलिन थ्रो इवेंट करेगा आयोजित, नीरज समेत दुनियाभर के एथलीट लेंगे हिस्सा
दरअसल, सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा से संबन्धित दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक वीडियो में जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा शूटिंग स्टार मुन भाकर से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में गौर करने वाली बात यह है कि दोनों एक दूसरे से बिना नजरे मिलाए बात कर रहे हैं, यहां तक कि नीरज काफी शरमा रहे हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया है। इसके अलावा, दूसरे वीडियो में नीरज और मनु की मां सुमेधा भाकर दोनों बातचीत कर रहे हैं। इस वीडियो में सुमेधा भाकर अपने सिर पर नीरज से हाथ भी रखवाती नज़र आई थीं। इस बातचीत को लेकर लोग दावा करने लगे थे कि मनु की मां नीरज से अपनी बेटी की शादी की बात कर रही हैं।
हालांकि, मनु के पिता राम किशन भाकर ने अपनी बेटी की शादी को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि मनु की उम्र अभी छोटी है, इसलिए वह शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने नीरज चोपड़ा को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू में मनु भाकर के पिता ने कहा, ‘मनु भाकर अभी बहुत छोटी है. उसकी शादी की उम्र नहीं हुई है। अभी इस बारे में नहीं सोचा है।’ इसके अलावा, मनु की मां और नीरज चोपड़ा के बीच हुई बातचीत पर उन्होंने कहा, ‘मनु की मां नीरज चोपड़ा को अपने बेटे की तरह मानती हैं।’