Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. एमपी में फर्जी डॉक्टरों को ढूंढेगी अब मोहन सरकार

एमपी में फर्जी डॉक्टरों को ढूंढेगी अब मोहन सरकार

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ मोहन सरकार ने एक्शन लिया है। सूबे के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिए है कि वे फर्जी डॉक्टरों की तलाश करें ताकि किसी मरीज की जान के साथ होने वाली खिलवाड़ को रोका जा सकेगा।

पढ़ें :- Love Jihad Case : इंदौर में लव जिहाद के नाम पर युवती से रेप, हिंदू बन दोस्ती की फिर दरगाह में खुला राज

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के दमोह में फर्जी डॉक्टर्स द्वारा मरीजों के ऑपरेशन करने और उससे हुई मौतों के बाद अब सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कोई भी फर्जी डॉक्टर प्रेक्टिस नहीं कर सके ऐसे डॉक्टर्स को पता लगाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दमोह के मिशन हॉस्पिटल में हुई इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी तरह के गलत या गैरकानूनी काम को सहन नहीं किया जाएगा और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि राज्य भर में किसी भी जगह पर इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि फर्जी डॉक्टरों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि प्रदेश के किसी भी जिले में फर्जी डॉक्टर पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और गलत डॉक्टरों के द्वारा मरीजों की जान से खिलवाड़ को रोका जाए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि दमोह में जो मामला सामने आया है उसमें सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी को भी गलत और गैर क़ानूनी काम करने की इजाजत नहीं है सरकार इसके सख्त खिलाफ है।

Advertisement