Nurse Nimisha Priya : भारतीय नर्स निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) की फांसी की सजा को टाल दिया गया है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। उन्हें यमन में 16 जुलाई को फांसी दी जानी थी। निमिषा प्रिया को हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई है। वह 2017 से यमन की जेल में बंद है। निमिषा को यमन के नागरिक तलाल एब्दो महदी की हत्या का दोषी पाया गया था। उस पर आरोप थे कि उन्होंने महदी के पास जमा अपना पासपोर्ट पाने के लिए उन्हें बेहोशी के इंजेक्शन दिए लेकिन इन इंजेक्शन की वजह से महदी की मौत हो गई थी। भारत सरकार के प्रयास के बाद यमन के स्थानीय अधिकारियों ने निमिषा की सजा स्थगित कर दी है।
पढ़ें :- विजय की फिल्म 'जन नायकन' के मेकर्स को लगा झटका, याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
केरल के प्रभावशाली सुन्नी मुस्लिम नेता कंथापुरम ए पी अबूबकर मुसलियार और भारत सरकार के हस्तक्षेप से हो रही बातचीत के बाद यमन के स्थानीय अधिकारियों ने निमिषा की सजा स्थगित कर दी है।
केरल के पलक्कड़ की रहने वाली नर्स निमिषा अपने पति और बेटी के साथ पिछले लगभग एक दशक से यमन में काम कर रही थीं। 2016 में यमन में हुए गृहयुद्ध की वजह से देश से बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी। लेकिन इससे पहले 2014 में ही उनके पति और बेटी भारत लौट आए थे।