Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आंबेडकर जयंती पर मायावती ने ‘आरक्षण’ को लेकर भाजपा पर बोला हमला; जानिए बसपा सुप्रीमो ने क्या कहा

आंबेडकर जयंती पर मायावती ने ‘आरक्षण’ को लेकर भाजपा पर बोला हमला; जानिए बसपा सुप्रीमो ने क्या कहा

By Abhimanyu 
Updated Date

Ambedkar 135th Jayanti 2025: भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती सोमवार (14 अप्रैल) को मनाई जा रही है। इस मौके पर देश के तमाम नेताओं ने डॉ. आंबेडकर को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी कड़ी में यूपी की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी और भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

पढ़ें :- Gold-Silver Price : सोने-चांदी ने रचा नया इतिहास, चांदी तीन लाख पार, सोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें सर्राफा बाजार का हाल

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘संविधान निर्माता भारतरत्न बोधिसत्व परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी जयंती पर अम्बेडकरवादी पार्टी बीएसपी के तत्वावधान में पूरे देश भर में उन्हें शत्-शत् नमन्, माल्यार्पण व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित, जिसके लिए सभी लोगों का तहेदिल से आभार व धन्यवाद प्रकट।’ उन्होंने लिखा, ‘देश के समस्त दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों व अन्य उपेक्षितों को भी वास्तव में मिशनरी अम्बेडकरवादी बनना होगा, जिसमें जुल्म-ज्यादती व अन्याय आदि से मुक्ति पाकर शासक वर्ग बनने की शक्ति उनकी आपसी एकता व सत्ता की मास्टर चाबी की प्राप्ति में ही है।’

पढ़ें :- प्रतीक यादव ने पत्नी अपर्णा को तलाक देने का किया ऐलान! बोले- उसने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए

मायावती ने आगे लिखा, ‘देश में बहुजनों के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक हालात, कांग्रेस की तरह भाजपा शासनकाल में भी अति-दयनीय तथा इनके आरक्षण के संवैधानिक अधिकार पर भी सुनियोजित कुठाराघात होने से अब इनकी स्थिति कुछ ’अच्छे दिन’ के बजाय बुरे दिन वाली ही बन रही है, जो अति दुःखद व चिन्तनीय।’

पढ़ें :- Raebareli Visit : राहुल गांधी रायबरेली में आज किसानों-मजदूरों के साथ गांव में लगाएंगे चौपाल, T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का करेंगे उद्घाटन
Advertisement