Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Achari Paneer Recipe: Akshaya Tritiya के मौके पर लंच या डिनर में ट्राई करें आचारी पनीर, ये है इसकी Recipe

Achari Paneer Recipe: Akshaya Tritiya के मौके पर लंच या डिनर में ट्राई करें आचारी पनीर, ये है इसकी Recipe

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Achari Paneer Recipe: भारतीय परंपरा में तीज त्यौहारों और खास मौकों पर पकवान बनाना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में एक खास चीज है जो लगभग सभी घरों में बनती है वो है पनीर। अगर आज अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के मौके पर आप घर में कुछ स्पेशल लंच या डिनर तैयार करना चाहती है तों हम आपके लिए आचारी पनीर रेसिपी लेकर आये हैं। इसे आप पूरी और पुलाव के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना

आचारी पनीर बनाने के लिए सामग्री:

पनीर – 250 ग्राम (क्यूब्स में कटे हुए)

दही – 1/2 कप (फेंटा हुआ)

आचारी मसाला – 2 टेबलस्पून (नीचे रेसिपी है)

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल

सरसों का तेल – 2 टेबलस्पून

हींग, राई, सौंफ, मेथी दाना, कलौंजी – तड़के के लिए

नमक, हल्दी, मिर्च – स्वादानुसार

आचारी पनीर बनाने का तरीका

1. पनीर को हल्का तल लें या यूं ही रख सकते हैं।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल

2. एक पैन में सरसों का तेल गर्म कर तड़का डालें।

3. आचारी मसाला डालें, फिर दही डालकर अच्छी तरह पकाएं।

4. पनीर डालकर मसाले में मिलाएं और 5-6 मिनट पकाएं।

5. हरे धनिया से सजाएं।

Advertisement