Achari Paneer Recipe: भारतीय परंपरा में तीज त्यौहारों और खास मौकों पर पकवान बनाना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में एक खास चीज है जो लगभग सभी घरों में बनती है वो है पनीर। अगर आज अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के मौके पर आप घर में कुछ स्पेशल लंच या डिनर तैयार करना चाहती है तों हम आपके लिए आचारी पनीर रेसिपी लेकर आये हैं। इसे आप पूरी और पुलाव के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट
आचारी पनीर बनाने के लिए सामग्री:
पनीर – 250 ग्राम (क्यूब्स में कटे हुए)
दही – 1/2 कप (फेंटा हुआ)
आचारी मसाला – 2 टेबलस्पून (नीचे रेसिपी है)
पढ़ें :- बांग्लादेश के शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद छिड़ा बवाल, भारत पर लग रहे आरोप
सरसों का तेल – 2 टेबलस्पून
हींग, राई, सौंफ, मेथी दाना, कलौंजी – तड़के के लिए
नमक, हल्दी, मिर्च – स्वादानुसार
आचारी पनीर बनाने का तरीका
1. पनीर को हल्का तल लें या यूं ही रख सकते हैं।
पढ़ें :- यूपी के चर्चित यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर ईडी की रेड, मिली लेम्बोर्गिनी और BMW जैसी करोड़ों की गाड़ियां
2. एक पैन में सरसों का तेल गर्म कर तड़का डालें।
3. आचारी मसाला डालें, फिर दही डालकर अच्छी तरह पकाएं।
4. पनीर डालकर मसाले में मिलाएं और 5-6 मिनट पकाएं।
5. हरे धनिया से सजाएं।