आज 29 अक्टूबर को देशभर में धन तेरस का पर्व मनाया जा रहा है। इसी के साथ दीवाली के जश्न की शुरुआत होती है।धन तेरस का त्यौहार भगवान कुबेर को समर्पित है और हिंदू पचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथिको मनाया जाता है।
पढ़ें :- baby food: छह महिने का पूरा हो गया है आपका बच्चा, तो सात से 12 महिने के बच्चों को खिला सकती हैं ये चीजें
इस दिन भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि की विशेष पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है आज के दिन खरीदारी करने से घर में बरकत होती है। आज के दिन खास तौर से सोना चांदी और बर्तन झाडू आदि खरीदा जाता है। अगर आप इस मौके पर अपनो को शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं। तो इन संदेशो को आप अपने रिश्तेदारो और अपनो को भेज सकते है।
) सोने-चांदी की तरह चमकेंगे आपके रिश्ते,
धनतेरस पर मिले आपको खुशियों की सौगात,
हर दिन बहे प्यार का नूर,
आपकी जिंदगी हो खुशियों से भरपूर।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
2) धनतेरस की खुशियों का बंधन सजाएं,
आपके सपनों को सच बनाएं,
सोने की चमक से हो जीवन भरा,
आपके रिश्ते हों सदा इसी तरह खिला।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
धनतेरस की शुभकामनाएं, दिल से भेजते हैं,
आपके जीवन में खुशियों की गूंज रहे।
धन और वैभव का करें स्वागत,
आपके सपने हो पूरे, यही है हमारी आस।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
पढ़ें :- bhai dooj greetings message: भाई दूज के मौके पर अपने भाई बहन को भेजें ये शुभकामना संदेश
दीप जले और रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
धनतेरस की बधाई हो आपको मेरे प्यारे,
सपनों में सजे हर खुशियों के नजारे,
सोने-चांदी की चमक से हो जीवन आलोकित,
आपकी हर राह हो खुशियों से भरी और सुगमित।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
धनतेरस के इस पावन पर्व के साथ हो नया सवेरा, आपकी जिंदगी में सदा रहे खुशियों का बसेरा, धन और समृद्धि की बहार आए, कामना है आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान सजाए!!
आपकी दुनिया में सजे हर खुशियों के नजारे, धनतेरस के पर्व की शुभकामना हो आपको मेरे प्यारे, सोने की चमके से आपका जीवन हो आलोकित, यही कामना है कि आपकी हर राह हो खुशियों से सुगमित!!
हमेशा आपके जीवन में हो सुख और समृद्धि की बहार, आपका और हमारा यू ही बना रहे प्यार, जीवन में आए हर दिन नया रंग, आपको और आपके परिवार को धनतेरस की शुभकामनाएं!!
पढ़ें :- Pregnancy के दौरान अधिक नमक का सेवन करने से हो सकती है High BP की दिक्कत
हर दिल में हो खुशियां, घर में सुख का वास हो, सोने-चांदी से सजा ताज हो, मिटे दूरियां और सभी पास हो, इसी कामना के साथ धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!! हैप्पी धनतेरस!!