नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को प्रेस काफ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार की विदेशनीति को लेकर कटघरे में खड़ा किया है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अमेरिका में भारतीय नागरिकों के साथ हुए सलूक का वीडियो देखकर मन बहुत व्यथित होता है। मन इसलिए परेशान और व्यथित होता है, क्योंकि अमेरिका में भारत के एक नागरिक के साथ बर्बरता होती है। उसे जमीन पर पटका जाता है, जूतों तले रौंदा जाता है और फिर हथकड़ी पहनाई जाती है।
पढ़ें :- भड़काऊ भाषण मामले में आजम खान को MP-MLA कोर्ट ने किया बरी, 2019 के लोकसभा चुनाव का था मामला
अमेरिका लगातार भारतीयों का अपमान कर रहा है और हमें धौंस दे रहा है
उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन अमेरिकी पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे वापस भारत डिपोर्ट कर दिया। ये पहला मामला नहीं है, ऐसे कई मामले सामने आए हैं। ये कोई आतंकी, मवाली और गुंडे नहीं है, बल्कि ये लोग अपने सपने पूरे करने अमेरिका गए। उन्होंने कहा कि हमारे लोगों के साथ अमानवीय सलूक करने का किसी को कोई हक़ नहीं है, लेकिन अमेरिका लगातार भारतीयों का अपमान कर रहा है और हमें धौंस दे रहा है। अमेरिका हमारे 682 लोगों को बेड़ियों से जकड़कर अपने मिलिट्री जहाज से भारत भेज देता है।
LIVE: Congress Party Media byte by Ms @SupriyaShrinate at New AICC HQ. https://t.co/AJdl2hmGxF
— Congress (@INCIndia) June 10, 2025
पढ़ें :- Nainital News : कैंची धाम जा रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो खाई में गिरी, तीन की मौत और पांच घायल
डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाकिस्तान को समकक्ष खड़ा कर , हमें ट्रेड, टैरिफ की धमकी भी दे रहे हैं
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत का अपमान कर रहे हैं। वो 12 बार बयान देकर सीजफायर का श्रेय लेते हैं। डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाकिस्तान को समकक्ष खड़ा कर रहे हैं। यही नहीं, ट्रंप हमें ट्रेड, टैरिफ की धमकी भी दे रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप बाकी नेताओं को रिसीव करते हैं, जबकि वो PM नरेंद्र मोदी को रिसीव करने तक नहीं आते। ट्रंप हमें डील कैंसिल करने की धमकी दे रहे हैं और उस तुर्की देश के साथ डील कर रहे हैं, जिसने संघर्ष के दौरान पाकिस्तान की मदद की।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हमें जो बातें पता चलती हैं, वो सच्चाई से इतर हैं। WhatsApp और टीवी चैनलों पर हमें बताया जाता है कि दुनिया में ‘डंका’ बज रहा है, लेकिन यहां तो ‘बैंड’ बज रहा है। भारत के नागरिकों पर डंडा बरसाया जा रहा है, लेकिन हमारी सरकार की तरफ से सुई-टपक-सन्नाटा है। हमारी सरकार सिर्फ एक स्टेटमेंट बनाकर कहती है कि अमेरिका गए भारतीय छात्र वहां के नियमों का ठीक से पालन करें, कैंपस में ठीक से बर्ताव करें।
डोनाल्ड ट्रंप और उनके सारे सचिव लगातार भारत और पाकिस्तान को एक साथ खड़ा कर अपमान कर रहे हैं
पढ़ें :- Dense fog flight cancellations : उड़ानों पर घने कोहरे का असर,दिल्ली एयरपोर्ट से 22 फ्लाइट्स कैंसिल
अमेरिका भारत और भारतीयों के सम्मान को पैरों के तले रौंद रहा है, ऐसे में एक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है कि अगर दुनिया में कहीं भी हिंदुस्तान या हिंदुस्तानियों का अपमान हो तो उसके खिलाफ खड़े होकर मुस्तैदी से बोलें। आखिर नरेंद्र मोदी की विदेश नीति का क्या हुआ? जो अमेरिका जाकर ट्रंप का प्रचार तक कर आए थे। उन्होंने कहा कि आज असलियत ये है कि अमेरिका लगातार भारत का अपमान कर रहा है। डोनाल्ड ट्रंप और उनके सारे सचिव लगातार भारत और पाकिस्तान को एक साथ खड़ा कर रहे हैं।
भारत के विदेश मंत्री झूठ बोलते हैं कि ऐसा पहले भी हुआ है, सच्चाई ये है कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ
अमेरिका नेपाल में कमर्शियल प्लेन भेजता है और हमारे लोगों को सेना के जहाज में बेड़ियों में जकड़कर वापस भेजा जाता है। हमें लगा था अमेरिका का पहला हवाई जहाज उतरने के बाद जब नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलेंगे तो इस बात का विरोध करेंगे। लेकिन उसके बाद अमेरिका का एक और हवाई जहाज उतरा, जिसमें और बर्बरता की गई थी। वहीं, इस बारे में भारत के विदेश मंत्री झूठ बोलते हैं कि ऐसा पहले भी हुआ है। सच्चाई ये है कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
आखिर नरेंद्र मोदी खामोश क्यों हैं, उन्हें किस बात का डर है?
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना देर किए अमेरिका के राष्ट्रपति को फोन कर कहें कि हमारे लोगों के साथ बदसलूकी करने की कोशिश मत कीजिए। हम 145 करोड़ का देश हैं, हमारी इतनी हैसियत है कि अगर अमेरिका हमारे लोगों के साथ कुछ करेगा तो हम प्रतिकार कर सकते हैं। अगर प्रधानमंत्री नहीं बोलेंगे तो यह माना जाएगा कि ये सब प्रधानमंत्री की मर्जी से हो रहा है।
आखिर नरेंद्र मोदी खामोश क्यों हैं, उन्हें किस बात का डर है?