OnePlus Ace 5V specifications leaked: वनप्लस ने पिछले महीने चीन में OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro लॉन्च को किया था, जिसके बाद ब्रांड एक और स्मार्टफोन घरेलू मार्केट में उतारने की तैयारी में है, जोकि OnePlus Ace 5V हो सकता है। अपकमिंग डिवाइस OnePlus Ace 3V का सक्सेसर होगा। हालांकि, लॉन्च से पहले ही OnePlus Ace 5V के स्पेसिफिकेशंस सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं।
पढ़ें :- रेडमी ने लांच किया धांसू फीचर वाला Redmi 14C, कीमत है दस हजार से कम
दरअसल, टिपस्टर DigitalChatStation ने लेटेस्ट वीबो पोस्ट में अपकमिंग फोन वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस लीक किए हैं। यह OnePlus Ace 5V हो सकता है। लीक्स के अनुसार, अपकमिंग फोन अघोषित MediaTek Dimenity 9350 SoC के साथ आ सकता है, जिसे Dimensity 9300++ माना जा सकता है। यह संभावित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस एलीट SoC को टक्कर देगा।
अपकमिंग OnePlus Ace 5V में नैरॉ बेजेल्स के साथ 1.5K स्ट्रेट-स्क्रीन की सुविधा दी जा सकती है। इसमें 7000mAh+ की बैटरी होने का दावा किया गया है, जो पिछले मॉडल को 5500mAh बैटरी के साथ लाया गया था। कथित OnePlus Ace 5V को लेकर फिलहाल ब्रांड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। आने वाले दिनों में इसके बारे में घोषणा की संभावना है।