नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में इस्तेमाल की गई एंटी-मटेरियल राइफल ‘विध्वंसक’ (Anti-material rifle ‘Destroyer’) और स्वचालित ग्रेनेड लॉन्चर (Automatic Grenade Launcher) का प्रदर्शन सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मंगलवार को किया। इनका इस्तेमाल सीमा पार पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाने के लिए किया गया था। आइए देश के प्रहरी और रक्षक बीएसएफ (BSF) की ताकत के बारे में जानते हैं विस्तार से…
पढ़ें :- अब एनडीए में भी 'VB G RAM G' बिल का विरोध, केंद्र सरकार के सहयोगी दल ने जतायी इस बात की चिंता
बीएसएफ (BSF) कर्मी ने बताया कि एंटी-मटेरियल राइफल ‘विध्वंसक’ (Anti-material rifle ‘Destroyer’) की रेंज 1300 मीटर और 1800 मीटर है। इस हथियार ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान दुश्मन के टावरों और बंकरों को नष्ट कर दिया।
स्वचालित ग्रेनेड लॉन्चर
सीमा सुरक्षा बल ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान में दुश्मन की चौकियों को ध्वस्त करने के लिए इस्तेमाल की गई स्वचालित ग्रेनेड लॉन्चर के बारे में बताया कि यह स्वचालित ग्रेनेड प्रणाली ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के दौरान दुश्मन की चौकियों, ठिकानों और उनके बुलेटप्रूफ वाहनों को नष्ट करने में बहुत सफल हथियार साबित हुई। इसकी रेंज 1700-2100 मीटर है। इससे दागे गए ग्रेनेड का मारक क्षेत्र 10 मीटर है। इसकी मारक क्षमता बहुत प्रभावी है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी भारतीय टीम; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
2.7 मिमी एंटी-एयरक्राफ्ट गन का किया प्रदर्शन
इसके साथ ही बीएसएफ (BSF) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन को गिराने के लिए इस्तेमाल की गई 2.7 मिमी एंटी-एयरक्राफ्ट गन का भी प्रदर्शन किया। एक बीएसएफ (BSF) कर्मी ने कहा,कि यह दुश्मन के टैंक, कैंप और ड्रोन को नष्ट कर सकती है। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान हमने दुश्मन के ठिकानों को नष्ट कर दिया और उन्हें अपनी सीमा चौकियों को छोड़ने पर मजबूर कर दिया।
मीडियम मशीन गन
पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?
पाकिस्तानी बंकरों को नष्ट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मीडियम मशीन गन को लेकर एक बीएसएफ (BSF) कर्मी ने कहा कि हमने इस मीडियम मशीन गन से पाकिस्तानी चौकियों और ड्रोन को नष्ट कर दिया। यह प्रति मिनट 600-1000 राउंड फायर कर सकती है।