Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. South Korea impeachment motion : दक्षिण कोरिया में विपक्ष ने देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश किया

South Korea impeachment motion : दक्षिण कोरिया में विपक्ष ने देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश किया

By अनूप कुमार 
Updated Date

South Korea impeachment motion : दक्षिण कोरिया की मुख्य विपक्षी पार्टी ने देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति(Acting President) के खिलाफ बृहस्पतिवार को महाभियोग चलाने का प्रस्ताव पेश किया। यह महाभियोग प्रस्ताव संवैधानिक न्यायालय(Constitutional Court) के तीन रिक्त पदों को भरने में उनकी अनिच्छा के कारण लाया गया है। महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल (President Yoon Suk Yeol)के खिलाफ विद्रोह के आरोपों की न्यायालय द्वारा समीक्षा किए जाने से पहले कार्यवाहक राष्ट्रपति के विरुद्ध यह प्रस्ताव रखा गया है।

पढ़ें :- अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ा तनाव, कभी भी छिड़ सकती है दोनों देशों के बीच जंग

अदालत राष्ट्रपति यून सूक येओल के खिलाफ 3 दिसंबर को मार्शल लॉ की घोषणा करने के मामले में महाभियोग चलाने की कोशिश कर रही है।

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता पार्क चान-डे (Democratic Party leader Park Chan-dae) ने एक बयान में कहा, “यह स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के पास संविधान की रक्षा करने की योग्यता या इच्छाशक्ति नहीं है।”

यह प्रस्ताव गुरुवार को संसद में पेश किया गया था और इस पर 24-72 घंटों के भीतर मतदान होना है। इसमें हान के कई कार्यों को उनके महाभियोग के आधार के रूप में उद्धृत किया गया है, जिसमें प्रथम महिला द्वारा कथित गलत कामों की जांच करने के लिए विशेष अभियोजक विधेयक पर उनका वीटो भी शामिल है।

पढ़ें :- Bolivia : बोलीविया सरकार पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस को नियत समय पर गिरफ्तार करेगी
Advertisement