Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan 10 Policemen Killed : अफ़गान सीमा के पास दस पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या; तालिबान ने ली जिम्मेदारी

Pakistan 10 Policemen Killed : अफ़गान सीमा के पास दस पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या; तालिबान ने ली जिम्मेदारी

By Abhimanyu 
Updated Date

Pakistan 10 Policemen Killed : पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी ख़ैबर पख़्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में 10 पुलिसकर्मियों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां फ्रंटियर कांस्टेबुलरी की एक चौकी पर गोलीबारी की गयी, जिसमें 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के तालिबान ने ली है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी ख़ैबर पख़्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में शुक्रवार को अफ़गान सीमा के पास फ्रंटियर कांस्टेबुलरी की एक चौकी पर लगभग 20 से 25 तालिबानी आतंकवादियों ने हमला कर दिया। एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने बताया कि लगभग एक घंटे तक भीषण गोलीबारी हुई। हमले के दौरान फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के दस जवान शहीद हो गए, जबकि 7 घायल हो गए।

उस्ताद कुरैशी की हत्या का बदला

पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे बाजौर में खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए एक अभियान चलाया था, जिसमें मारे गए नौ लोगों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का वरिष्ठ नेता उस्ताद कुरैशी भी शामिल था। वहीं, टीटीपी ने फ्रंटियर कांस्टेबुलरी की एक चौकी पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसे अपने वरिष्ठ नेता कुरैशी की हत्या बदला बताया है।

बता दें कि पाकिस्तान का कहना है कि टीटीपी अफगानिस्तान को बेस के रूप में इस्तेमाल करता है और सत्तारूढ़ तालिबान सीमा के पास आतंकियों को पनाह देता है। हालांकि तालिबान इससे इनकार करता है। साल 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता में वापसी के बाद से पाकिस्तान में ज्यादातर आतंकी हमले सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर हमले किए गए हैं।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
Advertisement