Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan airstrikes Afghanistan : पाकिस्तान के हवाई हमले की तालिबान ने की निंदा , बौखलाए तालिबानी

Pakistan airstrikes Afghanistan : पाकिस्तान के हवाई हमले की तालिबान ने की निंदा , बौखलाए तालिबानी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan airstrikes Afghanistan : पाकिस्तान ने 24 दिसंबर को पड़ोसी अफगानिस्तान में संदिग्ध पाकिस्तानी तालिबान ठिकानों पर दुर्लभ हवाई हमले किए, जिसमें पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में कई स्थानों को निशाना बनाया गया। हवाई हमले किए जिसमें महिलाओं व बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, तालिबान ने इस हमले की निंदा की है और कहा कि वह चुप नहीं बैठेगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने हमलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पाक के हमले से तालिबानियों के कई ठिकाने तबाह हो गए हैं। तालिबान ने कहा है कि हमले में आम लोगों को निशाना बनाया गया है। खबरों के के मुताबिक इन हवाई हमलों में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक के बाद क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है। पाकिस्तान के हमले के बाद तालिबान के शासन वाला अफगानिस्तान का रक्षा मंत्रालय भड़क गया है।

पढ़ें :- राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर किया दावा, कहा- पाकिस्तान और भारत के युद्ध करने से रोका, पाक के पीएम ने दिया था धन्यवाद

खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी हवाई हमलों ने एक प्रशिक्षण शिविर को नष्ट कर दिया है। और महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोगों की जान चली गई है। कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की खबर है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हवाई हमलों ने अफ़गानिस्तान के बरमल जिले के सात गांवों को प्रभावित किया, जिसमें लमन भी शामिल है, जहाँ पाँच परिवार के सदस्य मारे गए। रिपोर्ट्स बताती हैं कि मुर्ग बाज़ार गांव पूरी तरह से नष्ट हो गया, जिससे क्षेत्र में चल रहे मानवीय संकट और भी बदतर हो गए।

मार्च के बाद से यह अफगानिस्तान में पाकिस्तान द्वारा किया गया दूसरा हवाई हमला है, जब सीमावर्ती क्षेत्रों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों को निशाना बनाकर इसी तरह के हमले किए गए थे। यह घटनाक्रम अफगानिस्तान की धरती पर आतंकवादी समूहों की मौजूदगी को लेकर इस्लामाबाद और काबुल के बीच वर्षों से चले आ रहे तनावपूर्ण संबंधों के बाद हुआ है।

पढ़ें :- पाकिस्तान पहुंचा भूखमरी की कगार पर, आम जनता को खाने के लिए नहीं मिल रहा है आटा
Advertisement