Pakistan Election Result : पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए वोटिंग के मतगणना जारी है। जिसमें अब तक आए नतीजों में इमरान खान (Imran Khan) समर्थित निर्दलीयों ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं हैं। हालांकि, अभी भी कुछ सीटों की मतगणना जारी है। जिनके नतीजे जल्द ही घोषित कर दिये जाएंगे।
पढ़ें :- पाकिस्तान चुनाव में हुई धांधली, अमेरिका ने कहा-मानवाधिकारों को कुचला गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान आम चुनाव (Pakistan General Election) में 264 सीटों पर चुनाव हुआ था और बहुमत का आंकड़ा 134 है। चुनाव की मतगणना में अब तक आए नतीजों में सबसे ज्यादा 100 सीटें निर्दलीयों ने जीती जिन्हें इमरान खान समर्थित माना जा रहा है। नवाज शरीफ की पार्टी PML-N को 71 सीटें मिली है, जबकि सहयोगी पार्टी पीपीपी 53 सीटें जीती हैं। इसके अलावा एमक्यूएम उसको 17 सीटें मिली हैं।
इस बीच, बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP और नवाज शरीफ की पार्टी PML-N ने साथ मिलकर सरकार चलाने पर सहमति जताई है। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, PPP चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने शुक्रवार रात लाहौर में PNL-N चीफ शहबाज शरीफ से मुलाकात की। दोनों पार्टी देश में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता लाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं।