PAK vs ENG 2nd Test Match Highlights: बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज गंवाने और इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी व 47 रन की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट की चौतरफा आलोचना हो रही थी। जिसके बाद पीसीबी ने बड़ा फैसला लेते हुए दूसरे टेस्ट में कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया था, अब बोर्ड का यह फैसला सही साबित होता दिख रहा है। दरअसल, पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 152 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
पढ़ें :- ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम घोषित, भारत बनाम पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में 15 अक्टूबर से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 144 रनों पर ढेर हो गयी और पाकिस्तान को 152 रनों से जीत दर्ज की। इससे पहले पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 123.3 ओवर 366 रन पर ऑल आउट हो गयी थी। इस पारी में डेब्यू कर रहे कामरान गुलाम 118 रनों की शानदार पारी खेली थी। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, पाकिस्तान के 366 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 291 रनों पर सिमट गयी थी। इसमें बेन डकेट की 114 रनों की पारी शामिल रही। पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने सबसे ज्यादा सात विकेट झटके।
पहली पारी में 75 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद पाकिस्तान की दूसरी पारी 221 रनों पर सिमट गयी। इस पारी में आगा सलमान की 63 रनों की पारी शामिल रही और इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने सबसे चार विकेट अपने नाम किए। जिसके 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 144 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने सबसे ज्यादा आठ विकेट झटके। इस मैच की दोनों पारियों में कुल 9 विकेट लेने वाले साजिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गय।