Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव को राहुल गांधी की वैन पर चढ़ने से रोका, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव को राहुल गांधी की वैन पर चढ़ने से रोका, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। इंडिया गठबंधन के नेता बुधवार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में प्रदर्शन किया। इसमें कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव समेत अन्य लोग शामिल हुए। इंडिया गठबंधन के नेता एक मंच पर सवार होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान एक वी​डिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि, सांसद पप्पू यादव को इंडिया गठबंधन के नेताओं के वाहन पर नहीं चढ़ने दिया गया। इसके साथ ही कन्हैया कुमार को भी गाड़ी पर चढ़ने ​नहीं दिया गया। अब इसको लेकर लोग इंडिया गठबंधन के नेताओं पर हमला बोल रहे हैं।

पढ़ें :- VIDEO: अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय है बहुत खुश, तेरा यार हूं में गाने पर जमकर किया डांस

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि, कई समर्थक गाड़ी पर चढ़ रहे हैं। इस दौरान उन्हें गाड़ी पर चढ़ने भी दिया जा रहा है लेकिन जैसे ही पप्पू यादव राहुल गांधी की गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश करते है तो सुरक्षाबलों ने उन्हें रोक दिया। हालांकि एक गार्ड पप्पू यादव को चढ़ाने की कोशश कर रहा था लेकिन दूसरे गार्ड ने उनको वाहन पर नहीं चढ़ने दिया। इस दौरान वह गिरने से भी बाल-बाल बचे।

बता दें कि, पटना में आयकर गोलंबर से शुरू हुए विरोध मार्च के दौरान राहुल अन्य नेताओं के साथ एक वाहन पर सवार हुए थे। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में महागठबंधन ने बिहार बंद बुलाया था। इंडिया गठबंधन के नेताओं के सड़क पर उतरने के कारण यातायात भी बाधि रहा।

Advertisement