Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Parliament Winter Session:तीनों कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा में पास, दो बजे तक स्थगित हुई कार्रवाई

Parliament Winter Session:तीनों कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा में पास, दो बजे तक स्थगित हुई कार्रवाई

By शिव मौर्या 
Updated Date

Parliament Winter Session: लोकसभा में आज तीनों कृषि कानूनों (three agricultural laws) की वापसी से संबंधित विधेयक को पेश किया गया। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने इसे सदन पटल पर रखा। विपक्ष के हंगामे के बीच यह बिल लोकसभा (Lok Sabha) में पास हो गया। वहीं, लोकसभा (Lok Sabha) में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने इस विधेयक को सदन में चर्चा की मांग की।

पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानिए वजह

विपक्ष के हंगामे के कारण सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बता दें कि, पीएम मोदी (Pm Modi) ने हाल में ही तीनों कृषि कानूनों (three agricultural laws)  को वापस लेने का ऐलान​ किया था। उन्होंने कहा था कि हम कहीं न कहीं कुछ किसानों को इसके फायदे समझाने में सफल नहीं हो पाए।

बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के नेतृत्व में पार्टी के सांसदों ने विवादस्पद कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। वहीं, पीएम मोदी (Pm Modi) ने कहा कि, वो किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार हैं।

Advertisement