नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सीट बंटवारे को लेकर नाराज हुए आरएलजेपी सुप्रीमो पशुपति पारस का बड़ा बयान आया है। उन्होंने खुद की पार्टी को एनडीए का हिस्सा बताया है और बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत के लिए समर्थन करने का एलान किया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
पढ़ें :- नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए, ये दोनों लोग बिहार और देश की भलाई के लिए नहीं: मल्लिकार्जुन खरगे
पशुपति पारस ने एक्स पर लिखा कि, हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है एवं उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से NDA की सरकार बनेगी।
हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है!
माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है एवं उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से #NDA की सरकार बनेगी..@AmitShah @JPNadda pic.twitter.com/FqyjNzxFbi— Pashupati Kumar Paras (मोदी का परिवार) (@PashupatiParas) March 30, 2024
पढ़ें :- NDA की बिहार सरकार में संस्थागत भ्रष्टाचार और संगठित लूट के कारण राज्य में फैली हुई है वित्तीय अराजकता : तेजस्वी यादव
सोशल मीडिया पर लिखा ‘मोदी का परिवार’
इसके साथ ही पशुपति पारस ने एक्स पर अपना बायो बदलकर’मोदी का परिवार’ टैग जोड़ लिया है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में सीट शेयरिंग में चिराग पासवान को तरजीह देने और उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं दिए जाने से नाराज पशुपति कुमार पारस ने पिछले दिनों नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।
पढ़ें :- Tamil Nadu Politics : AIADMK प्रमुख का बयान फेल कर सकता है बीजेपी का प्लान, क्या गठबंधन खतरे में?