Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. PBKS vs SRH : आज चंडीगढ़ में कैसा रहेगा पिच का मूड और प्लेइंग-XI किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह? जानें पूरी डिटेल्स

PBKS vs SRH : आज चंडीगढ़ में कैसा रहेगा पिच का मूड और प्लेइंग-XI किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह? जानें पूरी डिटेल्स

By Abhimanyu 
Updated Date

PBKS vs SRH Match Pitch Report and Playing XI : आईपीएल 2024 का 23वां मैच आज मंगलवार को शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) और पैट कमिन्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस सीजन अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें दोनों को 2 मैचों में जीत और दो में हार मिली है। ऐसे में पंजाब और हैदराबाद की टीम सीजन के अपने पांचवें मैच में दो पॉइंट्स हासिल करने के लिए उतरेंगी।

पढ़ें :- हर्षित राणा को ऑलराउंडर बनाना चाह रहे कोच गंभीर, तेज गेंदबाज ने खुद किया खुलासा

पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच, चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये स्टेडियम हाल ही में बनकर तैयार हुआ है। इस मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाला मैच आईपीएल मात्र दूसरा मैच होगा। पहले मैच में पंजाब ने यहां दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। वह इस सिलसिले को जारी रखना चाहेगी। इस मैच से पहले चंडीगढ़ के स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो 2023 सीज़न के बाद से टी20 क्रिकेट में मुल्लांपुर में तेज़ गेंदबाज़ों को काफी सफलता मिली है और उन्होंने 10 मैचों में 87 विकेट लिए हैं, जबकि स्पिन गेंदबाजों को 33 विकेट मिले हैं। यहां खेले गए आईपीएल के एक मात्र मैच में भी तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था।

PBKS बनाम SRH मैच में संभावित प्लेइंग-XI

PBKS संभावित प्लेइंग-XI : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन/सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा [इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट : अर्शदीप सिंह]

SRH संभावित प्लेइंग-XI : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडियन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मयंक अग्रवाल/नीतीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे [इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट : जयदेव उनादकट]

पढ़ें :- IND vs NZ: जीत के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एक और स्टार खिलाड़ी पूरी सीरीज के लिए बाहर
Advertisement