नई दिल्ली। पेगासस सॉफ्टवेयर मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, मैं जानता हूं कि वो हमारे फोन में क्या पढ़ रहे हैं?
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
दरअसल, रविवार उस दौरान हंगामा मच गया जब द गार्जियन और वॉशिंगटन पोस्ट ने एक रिपोर्ट में दावा किया कि दुनिया की कई सरकारें एक खास पेगासस नाम के सॉफ्टवेयर के जरिए पत्रकार, वकील, विपक्षी नेताओं समेत अन्य लोगों की जासूसी कर रहे हैं। इसमें भारत भी शामिल हैं।
We know what he’s been reading- everything on your phone!#Pegasus https://t.co/d6spyji5NA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2021
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
वहीं, इस खुलासे के बाद कई सवाल उठने लगे। हालांकि, भारत सरकार ने इन दावों को खारिज कर दिया है। भारत सरकार का कहना है कि ये दावें झूठे और बेवुनियादी हैं। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि, हम जानते हैं कि वो हमारे फोन में क्या पढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि, गार्जियन और वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के आधार पर दावा किया जा रहा है कि देश के 40 से ज्यादा पत्रकार, तीन प्रमुख विपक्षी नेता, नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री समेत अन्य लोगों की जासूसी कराई गई है।