टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) को सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से पहचान मिली थी. निया (Nia Sharma) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में आ जाती है. इस शो ने निया को घर-घर में एक अलग ही पहचान दिलाई.
पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात
‘एक हजारों में मेरी बहना है’ शो का प्रीमियर साल 2011 में हुआ था और 2013 में ये शो ऑफ एयर हो गया था. इसके बाद निया शर्मा (Nia Sharma) को ‘जमाई राजा’ शो में रोशनी पटेल (Roshni Patel) के रोल में देखा गया था. हालांकि इन दिनों निया शर्मा अपने नए रिलीज हुए शो ‘सुहागन चुड़ैल’ में नजर आ रही हैं.
लंबे ब्रेक के बाद निया ने टीवी पर वापसी की है और फैंस उन्हें फिर से स्क्रीन पर देखकर काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन हाल ही में निया शर्मा के लुक को देखकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इन दिनों निया ‘लाफ्टर शेफ’ के शो पर भी नजर आ रही है.
निया को लाफ्टर शेफ्स के आने वाले हैलोवीन स्पेशल एपिसोड के लिए अपने स्पाइडर-गर्ल लुक को फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया. इस दौरान एक्ट्रेस ने पिंक कलर का शरारा पहना था, लेकिन उनकी ब्लैक लिपस्टिक ने हर किसी का ध्यान खींचा और यूजर्स को उनका ये लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
ब्लैक लिपस्टिक को देख यूजर्स ने एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. उनका लुक काफी वायरल हो रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘भूतनी जैसी लग रही है’, वहीं दूसरे ने लिखा- ‘कुछ भी करते है ये लोग फैशन के लिए’, एक ने लिखा- मुझे पहले लगा कि ये कोयला खाकर आई है.’