Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Dry skin should take special care: सर्दियों में ड्राई स्किन वाले भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना बिगड़ जाएगी रंगत

Dry skin should take special care: सर्दियों में ड्राई स्किन वाले भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना बिगड़ जाएगी रंगत

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Dry skin should take special care:  सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। इसका असर चेहरे पर थोड़ा बहुत दिखना भी शुरु हो चुका होगा। कई लोगो को होंठ सूखना और स्किन में अधिक ड्राईनेस की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा होगा। सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं के कारण चेहरे पर किसी तरह का कोई मेकअप नहीं टिक पाता।

पढ़ें :- Skin care in winter: सर्दियों में ड्राई हो चुकी स्किन को ऐसे करें सॉफ्ट और शाईनी

डाई स्किन (Dry skin) वाले पूरा दिन बोरोप्लस और मॉइश्चराइजर लगाते लगाते दिन बितता है। ड्राई स्किन वालों को पांच गलतियां भूल कर भी नहीं करनी चाहिए। जिससे आपके चेहरे की रंगत बिगड़ सकती है।

Image Source Google

सर्दियों के मौसम में बार बार मुंह धुलने से बचना चाहिए। खासकर ड्राई स्किन (Dry skin)  वालों को बार बार फेस वॉश का इस्तेमाल करके चेहरा नहीं धुलना चाहिए। ड्राई स्किन वालों को एक दिन में एक या दो बार ही चेहरा धुलना चाहिए।

ड्राई स्किन (Dry skin)  वालों को चेहरे पर अधिक स्क्रब करने बचना चाहिए। ये आपके चेहरे को और अधिक ड्राई कर देगा। जिससे आपकी स्किन और रुखी नजर आने लगेगी। ड्राई स्किन वालों को हफ्ते में सिर्फ एक बार ही स्क्रब करना चाहिए।

पढ़ें :- ड्राई स्किन वालों को हर पंद्रह दिन में कराना चाहिए फेशियल

Image Source Google

कई महिलाएं सर्दियों में पानी पीना कम कर देती है। कम पानी पीने से स्किन में ड्राईनेस (Dry skin)  आती है। एक दि में कम से कम तीन से चार लीटर पानी पीना चाहिए ताकि चेहरे की नमी बनी रहे।
ड्राई स्किन (Dry skin)  वालों को मुंह धुलने के बाद गीली त्वचा में ही मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। जिससे चेहरा ड्राई नहीं होगा और मेकअप भी अच्छे से ब्लेंड हो जाएगा।

Advertisement