Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Petrol-Diesel price Hike : पेट्रोल 17 रुपए हुआ महंगा, डीजल में 20 रुपए की बढ़ोत्तरी

Petrol-Diesel price Hike : पेट्रोल 17 रुपए हुआ महंगा, डीजल में 20 रुपए की बढ़ोत्तरी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब यहां की आम जनता के ऊपर एक बार फिर से महंगाई का बोझ बढ़ गया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बंपर बढ़ोतरी की है। इससे पाकिस्तान में पेट्रोल 17.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। इसके साथ ही एक लीटर पेट्रोल की कीमत 290.40 रुपये हो गई। इस तरह डीजल भी 20 रुपये प्रति लीटर की दर से महंगा हो गया है। अब पाकिस्तानी आवाम (Pakistani People)को एक लीटर डीजल खरीदने के लिए 293.40 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

पढ़ें :- गृह मंत्रालय ने 14 शरणार्थियों को CAA के तहत 14 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र दिया

खास बात यह है कि पाकिस्तान सरकार (Government of Pakistan) ने ईधन की कीमत में बढ़ोत्तरी करने का फैसला मंगलवार रात को लिया। इससे आम जनता में अफरा- तफरी का माहौल बन गया। रात में ही लोग बाइक, कार, बस, ट्रैक्टर और ट्रक लेकर इंधन भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। इससे कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। वहीं, पाकिस्तान सरकार (Government of Pakistan)  के इस फैसले से आम जनता में काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि पेट्रोल- डीजल महंगा होने से इसका सीधा असर महंगाई पर पड़ेगा। अब कुछ दिनों में दाल, आटा, चावल, चीनी, घी और सब्जी सहित सभी तरह के खाद्य पदार्थ और महंगे हो जाएंगे।

हल्के डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

वहीं, पेट्रोल- डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद फाइनेंस डिवीजन की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया। इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पेट्रोल- डीजल की नई दरें 16 अगस्त यानि बुधवार से लागू होंगी। साथ ही सरकार ने नोटिफिकेशन में कहा है कि इंटरनेशनल मार्केट (International Market) में पेट्रोलियम महंगे हो गए हैं। इसके चलते पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया। हालांकि, नोटिफिकेशन में कहा गया है कि केरोसीन और हल्के डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जून में खुदरा महंगाई दर 29.4 फीसदी थी

पढ़ें :- Pakistan: पाक की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उसका समर्थन करने को तैयार : आईएमएफ

बता दें कि पाकिस्तान सरकार (Government of Pakistan) ने महज 15 दिन के अंदर पेट्रोल- डीजल के दाम में दो बार बढ़ोतरी करने का फैसला किया। इससे पहले पाक सरकार (Government of Pakistan) ने 1 अगस्त को पेट्रोल की मौजूदा कीमत में 19.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 19.90 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी की थी। लेकिन, 15 दिन बाद फिर से पाकिस्तान (Pakistan) की जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ी। यानि कि महज 15 दिन में ही पाकिस्तान (Pakistan) में ईधन की कीमतों में 40 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी हुई। ऐसे भी पाकिस्तान (Pakistan)में महंगाई से जनता त्रस्त हो गई है। वहां पर जुलाई महीने में 28.3 फीसदी महंगाई दर्ज की गई थी, जबकि जून में खुदरा महंगाई दर 29.4 फीसदी थी। महंगाई की वजह से लोगों को आटा खरीदने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है।

Advertisement