Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Petrol-Diesel Price Today: आज फिर कीमतों में हुआ इजाफा, चेक करें आज के रेट

Petrol-Diesel Price Today: आज फिर कीमतों में हुआ इजाफा, चेक करें आज के रेट

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: देश में लगातार सातवें दिन आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ। ऐसे में इस बढ़ोत्तरी के साथ आम आदमी की परेशानियां भी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इसी क्रम में अब रोजाना हो रही बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। लगातार हो रहे इजाफे के बाद अब तक जहां पेट्रोल 28-30 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 23-26 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

पढ़ें :- Adani Ports and Special Economic Zone :  इस देश में भी होगा अडानी का पोर्ट , चल रही बातचीत

इस इजाफे के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 88.99 रुपये और डीजल 79.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 95.46 रुपये और डीजल 86.34 रुपये प्रति लीटर हो चुका है। इसी तरह कोलकाता, चेन्नई और बैंगलूरु में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं।

पेट्रोल-डीजल के भाव इसलिए महंगे हो गए हैं क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है। इसका सीधा असर खुदरा ईंधन की बिक्री पर भी पड़ता है। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोमवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया, जिसकी वजह से पिछले तीन दिनों से पेट्रोल-डीजल का भाव घरेलू बाजार में महंगा हो गया है।

बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। नई दरें सुबह 6 बजे से ही लागू हो जाती हैं। एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें दोगुनी हो जाती हैं।

पढ़ें :- jet airways naresh goyal : जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी 2 महीने की अंतरिम जमानत
Advertisement