नोएडा: यूपी के नोएडा (Noida) के सेक्टर 108 के एक शेल्टर होम (Shelter Home) में सोमवार की सुबह वहीं के कर्मचारी पर पिटबुल डॉग (Pitbull Dog) ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद घायल कर्मचारी को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारी को कुत्ते से छुड़वाया गया। कई देर तक कुत्ता कर्मचारी का पैर पकड़े रहा और उसे नोचता रहा।
पढ़ें :- Video Viral - Gen Z प्रेमी जोड़े ने दिल की सुनी और मॉल को बनाया मंडप, लड़की के झुकते ही भरा सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र
#नोएडा में कुत्तों के हमले का रूह कपाने वाला वीडियो आया सामने
सेक्टर 108 के सेल्टर होम में कर्मचारी पर पिटबुल कुत्ते ने किया हमला
कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारी को कुत्ते से छुड़वाया
पिटबुल से अचानक टांग को पकड़ा दस मिनट तक सेल्टर होम में पिटबुल का कर्मचारी पर हमला @CeoNoida pic.twitter.com/BhQMsgZOsK
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप
— PRIYA RANA (@priyarana3101) March 3, 2025
मामला नोएडा के सेक्टर 108 का बताया जा रहा है। यहां सुबह एक पिटबुल ने शेल्टर कर्मचारी पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रुप घायल हो गया। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर वायरल है।
जानकारी के मुताबिक़ सुबह के दौरान एक शेल्टर होम में पिटबुल ने कर्मचारी पर हमला कर दिया। कर्मचारी का पैर कुत्ते ने पकड़ लिया और कर्मचारी काफी देर अपने आपको बचाने की कोशिश करता रहा और चिल्लाता रहा। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आख़िरकार कर्मचारी को कुत्ते के जबड़े से छुड़ाया। कर्मचारी का पैर इस हमले में बुरी तरह से घायल हुआ है।
पहले भी हो चुके है हमले
पढ़ें :- यूपी पुलिस-एसटीएफ ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को किया ढेर, पीड़ित परिवार ने बांटी मिठाई, योगी का जताया आभार
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, आगरा समेत कई शहरों में कुत्तों के हमले में लोग घायल हुए है तो वही कई बच्चों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। इस हमले के बाद परिसर के लोगों भी डर का माहौल है।