Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM Modi US Visit: अमेरिका के दौरे के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, कही ये अहम बातें

PM Modi US Visit: अमेरिका के दौरे के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, कही ये अहम बातें

By शिव मौर्या 
Updated Date

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांच दिवसीय अमेरिकी (America) यात्रा पर जा रहे हैं। इस यात्रा में वो संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में भाग लेंगे। साथ ही वहां के नेताओं से मुलाकात भी करेंगे।

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर

अमेरिका (America) यात्रा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 22-25 सितंबर के बीच अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान, मैं राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के साथ भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करूंगा और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा।

बता दें कि, पीएम मोदी मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन के साथ अपनी यात्रा का समापन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके संबोधन में कोविड -19 महामारी, आतंकवाद से निपटने की आवश्यकता, जलवायु परिवर्तन और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों सहित वैश्विक चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Advertisement