पुणे पोर्शे एक्सीडेंट मामले में नाबालिग आरोपी की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुणे कमिश्नर अमितेश कुमार ने मीडिया को बताया कि नाबालिग आरोपी के पूरे परिवार ने उसे बचाने के प्रय़ास किये।
पढ़ें :- भाजपा का दूसरों पर दोषारोपण कर अपने गुनाहों पर परदा डालने का खेल बहुत पुराना...अखिलेश यादव ने साधा निशाना
आपको बता दें कि 17 साल के नाबालिग आरोपी की पोर्शे कार से दो लोगो की मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ससून जनरल हॉस्पिटल में नाबालिग आरोपी की ब्लड सैंपल कूड़े में फेंक दिया गया। इसके बाद पता चला कि नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंप बदल दिया गया था। तभी नाबालिग आरोपी की मां ने पैसों का लालच देकर अपने ही ब्लड से सैंपल बदलवा दिया।
जानकारी सामने आने के बाद सि नाबालिग आरोपी की मां शिवानी फरार थी। इसके बाद शुक्रवार की रात मुंबई से पुणे पहुंची और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि नाबालिग आरोपी घटना के समय शराब के नशे में धुत्त था और अस्पताल में उसका ब्लड सैंपल उसकी मां शिवानी से बदल दिया गया था।
आरोप है कि इन सब में चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीहरि हलनोर और उनके कर्मचारियों ने की थी। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद एक डॉक्टर और लैब हेड को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस नाबालिग आरोपी की मां शिवानी की तलाश कर रही थी।