Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल हिंसा के बाद हर तरफ पुलिस का पहरा, इंटरनेट बंद होने से कारोबार प्रभावित

संभल हिंसा के बाद हर तरफ पुलिस का पहरा, इंटरनेट बंद होने से कारोबार प्रभावित

By शिव मौर्या 
Updated Date

संभल। संभल हिंसा के बाद हर तरफ पुलिस का पहरा है। पुलिस आने जाने वालों पर विशेष नजर रख रही है। साथ ही उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है। हिंसा के बाद वहां पर कामकाज पूरी तरह से ठप्प सा हो गया है। यही नहीं इंटरनेट बंद होने का असर अब कारोबार पर भी देखने को मिलने लगा है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

साथ ही वहां के स्थानीय लोग भी इंटरनेट सेवा बंद होने से परेशान हैं। आनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। रविवार की शाम से संभल तहसील में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। चार दिन से लागातर इंटरनेट बंद होने के कारण कारोबारियों पर इसका खास असर देखने को मिल रहा है।

इसमें पेट्रोल पंपों पर ऑनलाइन भुगतान नहीं होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। साथ ही छोटे—मोटे दुकानदार भी ऑनलाइन के जरिए रुपये लेते और देते थे लेकिन अब धीरे धीरे इंटरनेट बंद होने के कारण उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि, संभल हिंसा के बाद अब पुलिस उपद्रवियों पर कार्रवाई कर रही है। उप्रदवियों की तस्वीरों को पुलिस ने जारी किया है, जिसके जरिए शिनाख्त कर उनके खिलाफ सख्ती शुरू हो गयी है।

 

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
Advertisement