Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल हिंसा के बाद हर तरफ पुलिस का पहरा, इंटरनेट बंद होने से कारोबार प्रभावित

संभल हिंसा के बाद हर तरफ पुलिस का पहरा, इंटरनेट बंद होने से कारोबार प्रभावित

By शिव मौर्या 
Updated Date

संभल। संभल हिंसा के बाद हर तरफ पुलिस का पहरा है। पुलिस आने जाने वालों पर विशेष नजर रख रही है। साथ ही उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है। हिंसा के बाद वहां पर कामकाज पूरी तरह से ठप्प सा हो गया है। यही नहीं इंटरनेट बंद होने का असर अब कारोबार पर भी देखने को मिलने लगा है।

पढ़ें :- कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर गिरा, 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका

साथ ही वहां के स्थानीय लोग भी इंटरनेट सेवा बंद होने से परेशान हैं। आनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। रविवार की शाम से संभल तहसील में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। चार दिन से लागातर इंटरनेट बंद होने के कारण कारोबारियों पर इसका खास असर देखने को मिल रहा है।

इसमें पेट्रोल पंपों पर ऑनलाइन भुगतान नहीं होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। साथ ही छोटे—मोटे दुकानदार भी ऑनलाइन के जरिए रुपये लेते और देते थे लेकिन अब धीरे धीरे इंटरनेट बंद होने के कारण उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि, संभल हिंसा के बाद अब पुलिस उपद्रवियों पर कार्रवाई कर रही है। उप्रदवियों की तस्वीरों को पुलिस ने जारी किया है, जिसके जरिए शिनाख्त कर उनके खिलाफ सख्ती शुरू हो गयी है।

 

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग का 'दुलारा' बन गया है "भ्रष्टाचारी मुकेश श्रीवास्तव", अब श्रावास्ती में उजागर हुआ NRHM घोटाले के आरोपी का कारनामा
Advertisement