Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. सांसदों-विधायकों को भी सैल्यूट करेंगे पुलिस अफसर

सांसदों-विधायकों को भी सैल्यूट करेंगे पुलिस अफसर

By Shital Kumar 
Updated Date

मध्यप्रदेश में अब मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ-साथ सांसदों और विधायकों को भी पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को सैल्यूट करना होगा। डीजीपी कैलाश मकवाना ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ शिष्टाचार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?

 

आठ अलग-अलग परिपत्रों का उल्लेख

इसके अलावा, यदि सांसद और विधायक मिलने आएं, तो पुलिस अफसरों को उन्हें प्राथमिकता देते हुए मुलाकात करनी होगी और उनकी बातें सुननी होंगी। यह निर्देश 24 अप्रैल को डीजीपी द्वारा जारी किए गए हैं। डीजीपी ने सांसदों और विधायकों के सम्मान को लेकर जारी निर्देश में आठ अलग-अलग परिपत्रों का उल्लेख किया है। ये सर्कुलर पुलिस अफसरों के लिए शासन द्वारा 23 जनवरी 2004, 18 मई 2007, 22 मार्च 2011, 24 अक्टूबर 2017, 19 जुलाई 2019, 11 दिसंबर 2019, 12 नवंबर 2021 और 4 अप्रैल 2022 को जारी किए गए थे।
चार महीने पहले, पूर्व डीजीपी सुधीर सक्सेना के रिटायरमेंट से ठीक पहले, स्पेशल डीजी शैलेष सिंह द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया था। इस सर्कुलर में 2007 के निर्देश का हवाला देते हुए यह उल्लेख किया गया था- मुख्यमंत्री, मंत्री और अन्य पुलिस अफसरों को सलामी परेड देने की परंपरा खत्म कर दी गई है। सिर्फ राज्यपाल को ही सलामी दी जा सकती है। यह पत्र सभी रेंज आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया था, जिसके कारण पूर्व डीजीपी की सेवानिवृत्ति पर सलामी परेड के बिना ही उनका विदाई समारोह संपन्न हुआ था।

पूरी तवज्जो से उनकी बात सुनें

पढ़ें :- VIDEO: सिंधिया के बेटे कार की सनरूफ से कर रहे थे लोगों का अभिवादन; तभी ड्राइवर ने किया बड़ा कांड, जाना पड़ा अस्पताल

डीजीपी ने यह भी निर्देशित किया कि जब सांसदों और विधायकों द्वारा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से फोन या मोबाइल के माध्यम से किसी जन समस्या को लेकर संपर्क किया जाए, तो अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे पूरी तवज्जो से उनकी बात सुनें और शिष्टता के साथ उत्तर दें।

Advertisement