Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में पतंजलि का गुलाब शरबत और रूह अफजा पर सियासी संग्राम

मध्य प्रदेश में पतंजलि का गुलाब शरबत और रूह अफजा पर सियासी संग्राम

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। बाबा रामदेव की कंपनी में निर्मित गुलाब शबरत और रूह अफजा को लेकर सियासी संग्राम होने लगा है। पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह ने बाबा रामदेव पर निशाना साधा है और कहा है कि बाबा रामदेव धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे है।

पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?

एमपी के पूर्व सीएम ने दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव अपना उत्पाद बेचने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे है। दिग्गी ने एफआईआर की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं की जाती तो कोर्ट जाऊंगा। । मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भोपाल के टीटी नगर थाने पहुंचे और बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत की।

उन्होंने शिकायत में कहा कि बाबा रामदेव ने अपना गुलाब शरबत बेचने के नाम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। दिग्गी ने कहा कि व्यापारी रामदेव ने एक वीडियो में कहा है कि रूह अफजा शरबत खरीदने से मस्जिद और मदरसों को मुनाफा होता है, एक हिसाब से जिहाद फैलता है। गुलाब शरबत खरीदने से मंदिर और गुरुकुलों को फायदा पहुंचता है। दिग्विजय ने कहा कि व्यापारी रामदेव के द्वारा इस तरह का वीडियो जारी करने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और बाबा रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को एक सप्ताह का वक्त दिया है, वरना हम कोर्ट जाएंगे।

Advertisement