Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Homosexuality को अपराध घोषित करने वाले कानूनों की पोप फ्रांसिस ने निंदा की

Homosexuality को अपराध घोषित करने वाले कानूनों की पोप फ्रांसिस ने निंदा की

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने समलैंगिकता (Homosexuality) को अपराध घोषित (Laws Criminalizing) करने वाले कानूनों की निंदा की है। उन्होंने इन कानूनों को अन्यायपूर्ण बताया। कहा कि ईश्वर अपने सभी बच्चों को उसी तरह प्यार करता है, जैसे वे हैं।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

 

पोप ने कानूनों का समर्थन करने वाले सभी कैथलिक बिशप (Catholic Bishop) का आह्वान किया कि एलजीबीटीक्यू समुदाय (LGBTQ Community) के लोगों का गिरजाघरों में स्वागत किया जाए। पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने साक्षात्कार में कहा कि समलैंगिक होना जुर्म नहीं है।

उन्होंने माना कि कुछ हिस्सों में कैथलिक बिशप (Catholic Bishop) उन कानूनों का समर्थन करते हैं जिनमें समलैंगिकता (Homosexuality) को अपराध की श्रेणी में रखा गया है या एलजीबीटीक्यू समुदाय (LGBTQ Community) के साथ भेदभाव हुआ है। उन्होंने इसके लिए सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि सभी बिशप को लोगों की गरिमा के लिए बदलाव से गुजरना होगा।

पढ़ें :- हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं...प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
Advertisement