Pragya Mishra : ओपनएआई (OpenAI) की तरफ से भारत में पहली नियुक्ति की गई है। चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपन एमआई ने भारत में प्रज्ञा मिश्रा को अपना पहला कर्मचारी नियुक्त किया है। OpenAI ने प्रज्ञा मिश्रा को गवर्नमेंट रिलेशन का हेड बनाया है। प्रज्ञा मिश्रा को देश में सार्वजनिक नीति मामलों और भागीदारी की जिम्मेदारी दी गई है। इस महीने के अंत तक प्रज्ञा अपनी इस नई जिम्मेदारी को संभाल लेंगी।
पढ़ें :- महाराष्ट्र में एक फ्लैट में बड़ा हादसा, परफ्यूम की बोतलों की एक्सपायरी डेट बदलने के दौरान धमाका, तीन लोग गंभीर रुप से घायल
रिपोर्ट के अनुसार, 39 साल की प्रज्ञा मिश्रा देश में साल 2024 के दौरान चल रहे लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका संभालेंगी। देश के राजनीतिक परिदृश्य के हिसाब से यह अहम समय है। ऐसा माना जा रहा है कि ओपन आई (OpenAI) का यह कदम दुनियाभर, खासकर भारत में बदलते नियमों को समझने के लिए उठाया गया रणनीतिक कदम है। देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को नियंत्रित करने पर चर्चा चल रही है।
सैम ऑल्टमैन की कंपनी ओपनएआई ने ऐसे वक्त में ये बड़ा फैसला लिया है जब दुनिया भर में डीपफेक वीडियो और ऑर्टिफिशड्यल टेक्नोलॉजी के बहुत सारे दुरुपयोग देखने को मिले हैं। वहीं देश में इस समय चल रहे लोकसभा चुनाव की वजह से लोग एआई तकनीकि का दुरुपयोग कर रहे हैं ऐसे में भारत में भीएआई के मामलों का एक मजबूत नेतृत्व जरूरी था जिसकी भूमिका में प्रज्ञा मिश्रा की तैनाती की गई है, यहां वो एक बेहद जरूरी भूमिका निभाएंगी।
प्रोफेशनल लाइफ
प्रज्ञा मिश्रा के पास प्रोफेशनल लाइफ का अच्छा अनुभव है। जुलाई 2021 से वह ट्रूकॉलर (Truecaller) में पब्लिक अफेयर डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहीं थीं। ट्रूकॉलर से पहले प्रज्ञा तीन साल तक मेटा प्लेटफॉर्म इंक (Meta Platforms Inc) में रहीं। यहां उन्होंने 2018 में व्हाट्सएप पर मिसइंफारमेशन फैलने से रोकने की कोशिश करने वाली टीम का नेतृत्व किया।