Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. सावधान !! रेलवे ब्रिज में छिपे लुटेरों का Video आया सामने, ऐसे देते हैं काम को अंजाम

सावधान !! रेलवे ब्रिज में छिपे लुटेरों का Video आया सामने, ऐसे देते हैं काम को अंजाम

By आराधना शर्मा 
Updated Date

VIRAL VIDEO : बिहार के बेगूसराय में एक फोन स्नेचिंग का हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. लूट पटना और बेगूसराय को जोड़ने वाले राजेंद्र सेतु रेल पुल (Rajendra Setu Rail Bridge) पर हुई. वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) के कई प्लेटफॉर्म वायरल हो रहा है. एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो का स्लो मोशन वर्जन पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कि आखिर कैसे एक शख्स ब्रिज पर खड़े होकर यात्री से एक सेकेंड के भीतर स्नैचिंग करने में कामयाब रहा.

पढ़ें :- Birthday Special: हॉकर और चाय बेचने वाला बना यूपी की सियासत का सितारा, ऐसा रहा केशव प्रसाद मौर्य़ा का सफर

वीडियो में आप ऐसे लुटेरे को देख भी नहीं सकते. ब्रिज पर खड़े ये लुटेरे आधे सेकंड के भीतर स्नेचिंग कर लेते हैं और लोगों को भनक तक नहीं लग पाती. चलती हुई ट्रेन से यात्री उतर भी नहीं पाते और लुटेरे इसका फायदा उठा लेते हैं. वीडियो में दो आदमी कटिहार से पटना जा रहे इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन के खुले गेट पर बैठे दिख रहे हैं.

समीर कुमार नाम के एक शख्स को अपने फोन से गंगा नदी का वीडियो रिकॉर्ड करते देखा जा सकता है. जैसे ही वह ट्रेन के डिब्बे के किनारे पर बैठकर वीडियो रिकॉर्ड करने में व्यस्त होता है, समीर को पुल से लटके लुटेरे दिखाई देते हैं.

लुटेरा तेजी से समीर के हाथ से मोबाइल छीनता है. कुछ सेकंड के लिए, समीर को एहसास भी नहीं होता कि क्या हुआ क्योंकि यह सब इतनी तेजी से हुआ. फिर वह खड़ा होता है और अपने दोस्त को बताता है जो एक वीडियो भी बना रहा था और इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया कि किसी ने उसका फोन चुरा लिया है.

पढ़ें :- Nuclear Bomb : महाभारत में इस्तेमाल 'ब्रह्मास्त्र','परमाणु बम' जैसे था शक्तिशाली, वैज्ञानिकों को मिल चुके हैं रेडिएशन के सबूत
Advertisement