Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. तीन से चार सप्ताह में अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते है ‘प्रिन्स आफ कोलकता’

तीन से चार सप्ताह में अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते है ‘प्रिन्स आफ कोलकता’

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट के पावरफुल क्रिकेट बोर्ड में से एक बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल से मंगलवार को डिस्चार्ज हो सकते हैं। गांगुली कोलकाता में अपने घर पर शनिवार की सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे, जहां अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद अचेत हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

पढ़ें :- Indian Women's Hockey Team : भारतीय महिला हॉकी टीम में बड़ा बदलाव, सलीमा टेटे होंगी नई कप्तान

अस्पताल में उनकी चिकित्सा जांच की गई और उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई। रविवार को सौरव गांगुली का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था और वुडलैंड्स अस्पताल की सीईओ डॉ रुपाली बासु ने गांगुली के स्वास्थ्य की ताजा जानकारी देते हुए बताया था कि गांगुली फिलहाल ठीक हैं।

उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी जिसमें उनकी धमनी में तीन ब्लॉक पाए गए। डॉ बासु ने कहा कि मेरी उनसे सुबह मुलाकात हुई तथा मैंने उनसे बात भी की। उनके साथ उनकी पत्नी डोना और भाई स्नेहाशीष थे। गांगुली अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और जब मैं उन्हें देखने पहुंची तो वह नाश्ता कर रहे थे। अस्पताल ने अपने बुलेटिन में बताया कि पूर्व कप्तान की हेल्थ पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

 

पढ़ें :- मयंक यादव की चमक सकती है किस्मत; BCCI से जल्द मिलेगा बड़ा इनाम
Advertisement