नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI ) एयरपोर्ट पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 (Delhi Airport Terminal-1) पर बारिश की वजह से छत गिरने से वहां मौजूद कई कारें दब गईं। हादसे में छह लोग घायल हो गए। वहीं एक शख्स की मौत हो गई है।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) कहा कि एक्स पोस्ट पर लिखा कि मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 (Delhi Airport Terminal-1) का उद्घाटन किया था, आज उसकी छत ढह गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की दुखद मृत्यु हो गई। उन्होंने लिखा कि तीन महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जिस जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, उसकी भी छत ढह गई। उन्होंने लिखा कि अयोध्या में निर्माण कार्यों के खस्ताहाल पर पूरा देश दुखी है।
मार्च में प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, आज उसकी छत ढह गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की दुखद मृत्यु हो गई।
तीन महीने पहले प्रधानमंत्री जी ने जिस जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, उसकी भी छत ढह गई।
अयोध्या में निर्माण कार्यों के… पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 28, 2024
प्रधान उद्धघाटन मंत्री जी क्या इन घटिया निर्माण कार्यों और इस भ्रष्टाचारी मॉडल की जिम्मेदारी लेंगे?
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कहा कि यह भाजपा का “चंदा लो और धंधा दो” का भ्रष्टाचारी मॉडल है जिससे अब पर्दा उठ चुका है। सवाल यह है कि प्रधान उद्धघाटन मंत्री जी क्या इन घटिया निर्माण कार्यों और इस भ्रष्टाचारी मॉडल की जिम्मेदारी लेंगे?