Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी के नोटिस पर प्रियंका गांधी का BJP सरकार पर निशाना, कहा-देश की जनता देख रही वक्त आने पर देगी जवाब

राहुल गांधी के नोटिस पर प्रियंका गांधी का BJP सरकार पर निशाना, कहा-देश की जनता देख रही वक्त आने पर देगी जवाब

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। श्रीनगर में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दिए ‘यौन उत्पीड़न’ बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा था। नोटिस में पुलिस ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ​रविवार को राहुल गांधी के आवास पर भी पहुंची थी।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : रायबरेली से नामांकन के बाद भावुक हुए राहुल गांधी, कहा- मां ने भरोसे से सौंपी परिवार की कर्मभूमि

वहीं, इसको लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। अब ​कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने इसको लेकर भाजपा सरकार (BJP government) पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘नोटिस दिया जा रहा है राहुल गांधी जी को अत्याचार से पीड़ित महिलाओं, दलितों, आदिवासियों, गरीबों, किसानों और युवाओं की आवाज क्यों उठाई? देश की जनता भ्रष्ट भाजपा सरकार के सारे कारनामे देख रही है और वक्त आने पर जवाब देगी।’

इसके साथ ही उन्होंन लिखा है कि, ‘प्रधानमंत्री जी के मित्र गौतम अडानी पर विदेश की 38 फर्जी (शेल) कंपनियों से व्यापारिक संबंध होने का आरोप, कोई नोटिस नहीं।अडानी के जरिये रक्षा क्षेत्र में फर्जी कंपनी की घुसपैठ, कोई नोटिस नहीं। खुद सरकार पर नियम बदलकर अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप, संसद में चर्चा तक नहीं।

Advertisement