Problem of mouth ulcers: कभी कभी मुंह में छालों की वजह से कुछ भी खाने पीने में बहुत दिक्कत होती है साथ ही बोलने में भी काफी परेशानी होती है। इन छालों की वजह से तेज दर्द भी होता है। इसकी वजह पेट की खराबी या अधिक तेल मसाले वाला तला भुना खाने से भी होता है।
पढ़ें :- लगातार आ रही हैं छींके और रुकने का नाम नहीं ले रही तो फॉलो करें ये टिप्स
ये छाले होंठों के अंदर की तरफ या फिर कुछ लोगो को जीभ पर भी हो जाते है। जिसकी वजह से खाना खाने में दिक्कत होती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप नमक की मदद ले सकते है। जीभ के छालों में आराम पाने के लिए नमक का इस्तेमाल कर सकती है। इससे छालों में जलन और सूजन कम हो सकती है। इसके लिए एक कप गर्म पानी में एक चम्मच नमक मिलाकर पानी से कुल्ला करें। ऐसा करने से आराम मिल जाएगी।
इसके अलावा दही का सेवन करने से भी पेट की समस्या में आराम मिलता है। शहद छालों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसके लिए शहद में नींबू का रस की कुछ बूंदे मिलाकर छालों पर लगा लें। राहत मिलेगी।
इसके अलावा अगर जीभ पर छाले हैं तो लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक कप गर्म पानी में लौंग के तेल की कुछ बूंदे मिलाकर कुल्ला कर लें। इसके अलावा अमरुद की पत्तियों को एक कप पानी में उबाल कर कुल्ला करें इससे छालों में आराम मिलती है। आप इसकी पत्तियों को चबा भी सकती है।