Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Al-Qaeda ने भारत को दी धमकी, कहा-दिल्ली-मुंबई-यूपी और गुजरात में करेंगे आत्मघाती हमले

Al-Qaeda ने भारत को दी धमकी, कहा-दिल्ली-मुंबई-यूपी और गुजरात में करेंगे आत्मघाती हमले

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आतंकी संगठन अल कायदा (Al-Qaeda) ने भारत में आत्मघाती हमले करने की धमकी दी है। बता दें कि अल-कायदा (Al-Qaeda)  ने पैगंबर मोहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का बदला लेने के लिए हमले की धमकी दी है। इस संगठन ने चेतावनी दी है कि वो अपमान का बदला लेने के लिए दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में आत्मघाती बम विस्फोट करेंगे। अलकायदा (Al-Qaeda) ने आगे कहा कि हम पैगंबर मोहम्मद के अपमान का बदला लेंगे। हम दूसरों से इस लड़ाई में शामिल होने के लिए कहते हैं। हम उन लोगों को मार देंगे जो पैगंबर मोहम्मद का अपमान करते हैं।

पढ़ें :- 'मेरे भाई 4000 KM पैदल चले... शहंशाह नरेंद्र मोदी जी महलों में रहते हैं,' शहजादा बोलने पर प्रियंका गांधी का पलटवार

इसके साथ ही उसने कहा कि जल्द ही बीजेपी का अंत होगा। टीबी डिबेट के दौरान बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने जो बयान दिया था, उसी को लेकर अल कायदा ने यह धमकी दी है। उसने अपने मैसेज में डिबेट का भी जिक्र किया है। अलकायदा ने कहा कि कुछ दिन पहले हिंदुत्व के प्रचारक ने टीबी डिबेट के दौरान इस्लाम धर्म और पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया था। उनके बयानों से दुनिया भर के मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंची थी। अलकायदा ने आगे कहा कि हम पैगंबर के अपमान का बदला लेंगे।

कहा कि हम दूसरों से इस लड़ाई में शामिल होने के लिए कहेंगे। हम उन लोगों को मार देंगे जो पैगंबर मोहम्मद का अपमान करते हैं। हम अपने और अपने बच्चों के शरीर में विस्फोटक बांधेंगे ताकि ऐसे लोगों को उड़ाया जा सके। पैगंबर मुहम्मद के अपराधियों को हम माफ नहीं करेंगे। धमकी में जिक्र किया है कि दिल्ली, मुंबई, यूपी और गुजरात में भगवाधारियों का अंत करेंगे। वह न अपने घर में छुप पाएंगे और न ही सुरक्षाबल उन्हें बचा पाएंगे।

पढ़ें :- Gujarat-Rajasthan Drug Nexus : एटीएस-एनसीबी ने किया ड्रग्स नेक्सस का भंडाफोड़, 230 करोड़ की मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ 13 अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा को दी सुरक्षा

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ रहा है। नूपुर शर्मा को मिल रही धमकियों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने उनको सुरक्षा प्रदान की है। नूपुर शर्मा ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है।

12 मुस्लिम देशों ने जताई थी आपत्ति

बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयानों पर अरब के कई इस्लामिक देशों ने विरोध जताया है। अब तक 12 देश बीजेपी प्रवक्ताओं के बयान पर आपत्ति जता चुके हैं। जिसमें कतर, यूएई, इरान, कुवैती, सऊदी अरब, जॉर्डन, बहरीन, ओमान, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और मालदीव शामिल हैं। हालांकि बीजेपी की तरफ से दोनों नेताओं पर कार्रवाई हो चुकी है। नूपुर शर्मा अपने शब्दों पर माफी मांग चुकीं है। इसके साथ ही बीजेपी नूपुर शर्मा को पार्टी सस्पेंड भी कर चुकी हैं।

पढ़ें :- Big Accident : अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे हादसे में कार सवार 10 लोगों ने गंवाई जान
Advertisement