लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को रविदास जयंती (Ravidas Jayanti ) के मौके पर सार्वजनिक अवकाश (Public holiday) की घोषणा की है। योगी सरकार ने बुधवार को इस बाबत शासनादेश जारी किया गया है।
पढ़ें :- Hardoi News: युवक ने खुद पर गोली चलाने से पहले बनाया वीडियो, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले रविदास जयंती (Ravidas Jayanti ) पर निर्बधित अवकाश घोषित था। अब इसे सार्वजनिक अवकाश (Public holiday) में बदल दिया गया है। नए आदेश के बाद स्कूल कालेज और सभी सरकारी दफ्तरों में रविदास जयंती के मौके पर छुट्टी रहेगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पिछले साल 17 दिसंबर को ही जारी अवकाश की सूची में रविदास जयंती की छुट्टी दी थी। हालंकि उस समय इसे निर्बधित छुट्टियों की सूची में डाला गया था। इसके अनुसार हर कर्मचारी को सभी निर्बधित छुट्टियों में से किन्ही दो को लेने की छूट होती है।
अब सार्वजनिक अवकाश घोषित होने से होली दीवाली की तरह छुट्टी हो गई है। संत रविदास जयंती का जन्म माघी पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में हुआ था।